जियोन लाईफ़ साईंसिज ने मेधावियों को दी छात्रवृति ddnewsportal.com
जियोन लाईफ़ साईंसिज ने मेधावियों को दी छात्रवृति
200 विद्यार्थियों को 332500 रूपये के चेक किये भेंट, पांवटा साहिब गवर्नमेंट काॅलेज में हुआ कार्यक्रम।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में जियोन लाईफ़ साईंसिज के सौजन्य से मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा राठौर ने की तथा जीऑन लाइफ साइंस के कार्यकारी निदेशक सुरेश गर्ग ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जियोन लाइफ साइंस के डायरेक्टर ऑपरेशंस शेखर गर्ग तथा डायरेक्टर टेक्निकल जेके सूद इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों में विनोद शर्मा कार्यकारी निदेशक और हरेंद्र सिंह मैनेजर एचआर भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय द्वारा कराई गई मेधावी छात्र चयन प्रतियोगिता के आधार पर छात्रों को अग्रिम शिक्षार्थी, मध्यम शिक्षार्थी और मंद शिक्षार्थी की श्रेणियों में बांटा गया था। इस कार्यक्रम में लगभग 200 अग्रिम शिक्षार्थियों को जियो लाइफ साइंसेज के द्वारा छात्रवृत्ति स्वरूप कुल 332500 रूपये की राशि के चेक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा महाविद्यालय के विकास में भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन
दिया उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए। शेखर गर्ग ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। मंच का संचालन डॉ० उषा जोशी तथा डॉ० पुष्पा यादव ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्रवृत्ति समिति की संयोजिका प्रो० धनमनती कनडासी तथा सदस्यों डॉ० उषा जोशी, प्रो० रविकांत, डॉ० पुष्पा यादव, प्रो० नंदनी कवर तथा डॉ० पंकज यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ दीपाली भंडारी, प्रो.रीना चौहान, प्रो.किरण बाला, प्रो.नवदीप शाह प्रो. कल्याण राणा तथा डॉ. वीना तोमर उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के उपरांत अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा छात्रवृत्ति समिति की संयोजिका प्रो० धनमंती कनडासी ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।