Paonta Sahib: चैंबर हाउस गोंदपुर में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का होगा आयोजन, उठाएं अवसर का लाभ ddnewsportal.com
Paonta Sahib: चैंबर हाउस गोंदपुर में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का होगा आयोजन, उठाएं अवसर का लाभ
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) पांवटा साहिब एवं Regional Directorate of Skill Development and Entrepreneurship (RDSDE) शिमला के सहयोग से हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गोंदपुर के सभागार में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले (PMNAM) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पांवटा साहिब की सभी कम्पनियाँ / इंडस्ट्रीज़ आमंत्रित की गई हैं।

इस मेले में विभिन्न इंडस्ट्रीज़ को और इच्छुक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया जाएगा। क्षेत्र के जितने भी इच्छुक अभ्यर्थी, जो एक अप्रेंटिस (Apprentice) के तौर पर किसी भी कंपनी में कार्य करना चाहते हैं, उनको इस दौरान सहयोग किया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बताया जो अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) करते हैं, उनको NAC (National Apprenticeship Certificate) प्राप्त होता है, जिसकी वैद्यता देश भर में रहती है। कोई भी अभ्यर्थी आई.टी.आई. पास होने के बाद भी अप्रेंटिसशिप

(Apprenticeship) कर सकता है और जो अभ्यर्थी आई.टी.आई. करने में असमर्थ है, वो सीधा ही अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) कर सकता है। इस मेले को कामयाब बनाने के लिए पांवटा साहिब क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के प्रधानों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं को उपरोक्त मेले में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस मेेले में कुछ कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा व उनका चयन किया जाएगा। इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाना संस्थान की हमेशा से प्राथमिकता रही है।