Paonta Sahib: गुरुपर्व का उत्सव- गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अखंड पाठ साहिब का आयोजन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: गुरुपर्व का उत्सव- गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अखंड पाठ साहिब का आयोजन
पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। 6 नवम्बर 2025 को अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त हो गया। 8 नवम्बर को भोग समारोह सम्पन्न हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने मधुर कीर्तन प्रस्तुत किया तथा ज्ञानी सरदार परमजीत सिंह जी ने कथा के माध्यम से संगत को निहाल किया। पूरे कार्यक्रम में एक पवित्र और शांत धार्मिक माहौल छाया रहा।

कार्यक्रम के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, समुह स्टाफ तथा अतिथियों ने समान भाव से भाग लिया। लंगर सेवा ने गुरु नानक देव जी के समानता, विनम्रता और सेवा के उपदेशों को जीवंत किया। कार्यक्रम का समापन समस्त मानवता की शांति, एकता और कल्याण के लिए अरदास के साथ हुआ।

इस शुभ अवसर पर निर्देशक गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं—सत्य, समानता और निःस्वार्थ सेवा—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ की श्रद्धा और सहभागिता की सराहना की और प्रार्थना की कि गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद सबको शांति, ज्ञान और करुणा से परिपूर्ण जीवन की ओर प्रेरित करे।