Paonta Sahib: इंडियन पब्लिक स्कूल वार्षिक उत्सव 'उत्कर्ष' का भव्य आयोजन, नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंडियन पब्लिक स्कूल वार्षिक उत्सव 'उत्कर्ष' का भव्य आयोजन, नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंडियन पब्लिक स्कूल वार्षिक उत्सव 'उत्कर्ष' का भव्य आयोजन, नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

पाँवटा साहिब के भुंगरनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव 'उत्कर्ष' का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल ने सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों की एक अनूठी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती और भगवान गणेश की वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें "बेटी बचाओ" पर आधारित एक शानदार फ्यूजन नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।


नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने "क्लैप योर हैंड्स" गीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। जूनियर केजी और सीनियर केजी के विद्यार्थियों ने सामाजिक जागरूकता विषयों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने संदेशों से सबको प्रभावित किया।
इस अवसर पर स्कूल में एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षिक और सामाजिक विषयों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान, पर्यावरण, कला, और संस्कृति से संबंधित प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम में सीनियर सिटिजन काउंसिल के सदस्य विजय कुमार तथा अरविंद कुमार बंसल, पांवटा साहिब को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने का संदेश दिया।
स्कूल की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों, और मेहमानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और स्कूल प्रबंधन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा।