बिजली महोत्सव नही बिजली कट महोत्सव मनाना चाहिए- प्रदीप ddnewsportal.com
बिजली महोत्सव नही बिजली कट महोत्सव मनाना चाहिए
भंगानी कांग्रेस जाॅन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कसा तंज, इस कार्यकाल में कटों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई जनता।
जिला सिरमौर के मजदूर नेता और भंगानी जॉन अध्यक्ष कांग्रेस प्रदीप चौहान ने बिजली महोत्सव को लेकर सरकार पर तंज कसा है। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जिला स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह मना रहे हैं। जबकि सभी को मालूम है कि पांवटा साहिब में बिजली के बहुत बुरे हाल हैं। भाजपा सरकार को बिजली महोत्सव की जगह बिजली कट महोत्सव मनाना चाहिए। क्योंकि यहां पर बिजली
बहुत ज्यादा जाती है और कट भी काफी लगते हैं। थोड़ी बारिश आ गई, हवा चल जाए फिर भी कट लग जाते हैं पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अब भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर पोल बदलने की जरूरत है और बिजली की व्यवस्था सही ढंग से करने की जरूरत है। ऊर्जा मंत्री को जिस प्रकार अपनी विधानसभा को बिजली देनी चाहिए थी और यहां पर अच्छा कार्य करना चाहिए था, वह नहीं कर सके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस बिजली महोत्सव का नाम बदलकर बिजली कट महोत्सव करें, यही ठीक रहेगा। क्योंकि जैसा हो रहा है वही करना चाहिए और इसमें कोई गलत बात भी नहीं है। सभी को मालूम है कि पांवटा साहिब में सबसे अधिक कट लग रहे हैं।