गोरखुवाला पंचायत में 8 परिवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल ddnewsportal.com
गोरखुवाला पंचायत में 8 परिवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की मौजूदगी में पार्टी पर जताई आस्था।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब ने जनसंपर्क अभियान गोरखुवाला पंचायत में मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाया। इस मौके विशेष तौर पर पूर्व विधायक एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे। मंडल प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया और स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। लोगों ने यह भी कहा कि हम बीजेपी पार्टी और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की नीतियों से परेशान होकर आज कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। बीजेपी पार्टी में गरीब आम कार्यकर्ता की कोई पूछ नही है। यह चंद लोगों की पार्टी है। इस दौरान 8 परिवारों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। जिनमे कुलदीप, वीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, धर्म सिंह, नानक चंद, हेमराज, ओम प्रकाश, काकू राम, फकीर चंद, राममूर्ति कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। पूर्व विधायक ने पार्टी में आने के लिए नए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपको पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मो जातियों गरीबों और दलितों मजदूरों को साथ लेकर चलती है। वहीं उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री ऊर्जा कट मंत्री और हैंडपंप मंत्री बन कर रह गए हैं। उन्होंने सिर्फ अपने चहेतों के यहां
हैंड पंप लगाने का कार्य किया है। जिन लोगों को आवश्यकता थी उनको इस सुविधा से दूर रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री जी अपनी वीआईपी गाड़ी में सत्ता का आनंद ले रहे हैं और गरीब आदमी महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। लेकिन मंत्री को उसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है क्योंकि बीजेपी पार्टी ने बेरोजगारी और महंगाई के इलावा कुछ नहीं दिया है। आज का युवा पढ़ा लिखा है युवा बीजेपी पार्टी से आने वाले चुनाव में बदला जरूर लेगा। इस मौके उनके साथ भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, भांटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, जिला महासचिव किशन ठाकुर, अश्विन, प्रदीप, राकेश, सुनीता, निर्मला, राजकुमारी, कमला, महिंद्रो, बिमला देवी आदि लोग भी मौजूद रहे।