तानाशाह सरकार ने युवा कांग्रेस के साथ की बर्बरता- परमार ddnewsportal.com

तानाशाह सरकार ने युवा कांग्रेस के साथ की बर्बरता- परमार ddnewsportal.com
फोटो: नरेंद्र परमार, युकां प्रदेश प्रवक्ता।

तानाशाह सरकार ने युवा कांग्रेस के साथ की बर्बरता 

युकां प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र परमार ने लगाए गंभीर आरोप, 30 युवा साथियों पर मुकद्दमे, प्रदेश अध्यक्ष की टूटी टांग।

हिमाचल प्रदेश सरकार की तानाशाही अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। जनता इस सरकार को जल्द बाहर का रास्ता दिखाएगी। यह बात पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र परमार ने कही। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के द्वारा विधानसभा घेराव में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता व मारपीट बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घेराव में 30 युवा साथियों के ऊपर मुकदमे दर्ज किए तथा पुलिस की बर्बरता के कारण युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की टांग टूट गई। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का यह घेराव कई मुद्दों को लेकर था जिसमें

मुख्य रुप से पुरानी पेंशन की बहाल करना, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार व सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ यह घेराव कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें पूरे प्रदेश के युवा कांग्रेस के हजारों युवाओं ने भाग लिया। प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र परमार ने कहा कि भविष्य में भी युवा कांग्रेस आम जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहेगी,
पूरे प्रदेश का हर एक वर्ग आज अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है लेकिन यह तानाशाह सरकार जनता की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। जल्द ही हिमाचल की जनता बीजेपी को उप चुनाव की तरह वोट के रुप में जवाब देगी तथा प्रदेश की सता से बेदखल करेगी।