Paonta Sahib: दून वैली स्कूल वार्षिक खेलकूद- फुटबॉल बाॅयज और कबड्डी गर्ल्स में डिविनिटी हाउस प्रथम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: दून वैली स्कूल वार्षिक खेलकूद- फुटबॉल बाॅयज और कबड्डी गर्ल्स में डिविनिटी हाउस प्रथम  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: दून वैली स्कूल वार्षिक खेलकूद- फुटबॉल बाॅयज और कबड्डी गर्ल्स में डिविनिटी हाउस प्रथम

पाँवटा साहिब के भांटावाली स्थित दून वैली स्कूल में आयोजित 30वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरा दिन अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स जैसे 100 मीटर दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र–छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन एवं उत्साह का परिचय दिया।

दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण इस प्रकार रहे:

■ वॉलीबॉल: 

अंडर-19 बॉयज: विजेता – डिवोशन हाउस, उपविजेता – डिटर्मिनेशन हाउस

अंडर-19 गर्ल्स: विजेता – डिटर्मिनेशन हाउस, उपविजेता – बडिवोशन हाउस

कबड्डी:

अंडर-19: विजेता – डिटर्मिनेशन हाउस, उपविजेता – डिवोशन हाउस

अंडर-14 बॉयज: विजेता – डेडीकेशन हाउस, उपविजेता – डिटर्मिनेशन हाउस

गर्ल्स: विजेता – डिविनिटी हाउस, उपविजेता – डिवोशन हाउस

बैडमिंटन:

अंडर-19 बॉयज: विजेता – डेडीकेशन हाउस, उपविजेता – डिवोशन हाउस

अंडर-14 बॉयज फाइनल: विजेता – डिवोशन हाउस, उपविजेता – डेडीकेशन हाउस

गर्ल्स फाइनल: विजेता – डेडीकेशन हाउस, उपविजेता – डिवोशन हाउस

फुटबॉल:

अंडर-19 फाइनल: विजेता – डिविनिटी हाउस, उपविजेता – डिटर्मिनेशन हाउस

एथलेटिक्स प्रतियोगिताएँ:

200 मीटर फाइनल दौड़

अंडर-19 बॉयज: प्रथम – साहिल, द्वितीय – उबैद, तृतीय – नितिन

अंडर-19 गर्ल्स: प्रथम – वेदांशी, द्वितीय – अंशिका, तृतीय – तनिष्का

अंडर-14 बॉयज: प्रथम – रोनक, द्वितीय – अनंत, तृतीय – पियूष / नितिन

अंडर-14 गर्ल्स: प्रथम – दिव्यांशी (डिटरमिनेशन), द्वितीय – दिव्यांशी (डेडीकेशन), तृतीय – शिवानी (डिविनिटी)

400 मीटर दौड़:

बॉयज अंडर-19: प्रथम – विवेक (डिविनिटी), द्वितीय – वेदांश (डिवोशन), तृतीय – आशीष (डिटरमिनेशन)

बॉयज अंडर-14: प्रथम – अनुज (डिविनिटी), द्वितीय – आदित्य (डेडीकेशन), तृतीय – आदर्श (डिविनिटी)

गर्ल्स अंडर-19: प्रथम – अंजलि, द्वितीय – रिधिमा, तृतीय – निकिता

गर्ल्स अंडर-14: प्रथम – अर्शदीप, द्वितीय – जानवी, तृतीय – सृष्टि

प्रधानाचार्या शिवानी पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने टीम भावना, अनुशासन एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह क्रीड़ा उत्सव छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।