Police Constable Recruitment News: सिरमौर से 1937 ने पास किया ग्राऊंड टेस्ट ddnewsportal.com

Police Constable Recruitment News: सिरमौर से 1937 ने पास किया ग्राऊंड टेस्ट  ddnewsportal.com

Police Constable Recruitment News: सिरमौर से 1937 ने पास किया ग्राऊंड टेस्ट, महिला वर्ग में 622 तो पुरुष वर्ग मेें 1315 हुए उत्तीर्ण 

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों पर हो रही भर्ती के ग्राऊंड टेस्ट में सिरमौर जिले के अभ्यर्थियों ने भी खूब पसीना बहाकर शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा में भाग लिया। बीते 11 फरवरी से 21 फरवरी तक जिला सिरमौर की पुलिस लाईन नाहन मे महिला व पुरुष के आरक्षी पद हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक अंजुम आरा की अध्यक्षता मे शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा हेतु पुलिस भर्ती आयोजन किया गया। जिसमें 11 फरवरी से 14 फरवरी तक

महिला आरक्षी पद हेतु तथा 15 फरवरी से 21 फरवरी तक पुरुष आरक्षी पद हेतु शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा के आयोजन किया गया। 21 फरवरी शुक्रवार को कुल 1088 पुरुष अभ्यर्थीयों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ऐड्मिट कार्ड जारी किए गए थे। जिनमे से कुल 662 पुरुष अभ्यर्थीयों ने भाग लिया। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा के दौरान कुल 662 पुरुष अभ्यर्थीओं मे से 132 ने यह परीक्षा पास की है तथा 530 पुरुष अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने मे असफल रहे ।
इस प्रकार 11 फरवरी से 21 फरवरी तक जिला सिरमौर की पुलिस लाईन नाहन में आयोजित इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया मे महिला व पुरुष के आरक्षी पद हेतु महिला वर्ग की अभ्यर्थीयों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा महिला वर्ग में कुल 4114 ऐड्मिट कार्ड जारी किए गए थे। जिनमे से कुल 2764 महिला अभ्यर्थीयों ने भाग लिया। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा के दौरन कुल 2764 महिला अभ्यर्थीओं मे से
622 ने यह परीक्षा पास की है तथा 2142 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रही।


इसी क्रम मे पुरुष वर्ग के अभ्यर्थीयों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 7088 ऐमिट कार्ड जारी किए गए थे। जिनमे से कुल 5247 पुरुष अभ्यर्थीयों ने भाग लिया। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक माप दंड परीक्षा के दौरान कुल 5247 पुरुष अभ्यर्थीओं मे से 1315 ने यह परीक्षा पास की हैं तथा 3932 पुरुष अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने मे असफल रहे।
जिला सिरमौर की पुलिस लाईन नाहन में आयोजित इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया में महिला व पुरुष वर्ग मे कुल 11202 अभ्यर्थीयों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ऐडमिट कार्ड जारी किए गए थे। जिनमे से कुल 8011 अभ्यर्थीयों ने भाग लिया जिसमे से 1937 ने यह परीक्षा पास की है तथा 6074 अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में असफल रहे।