Sirmour Accident News: भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे कि अचानक लगा करंट, दो मजदूर चपेट में आने से घायल ddnewsportal.com

Sirmour Accident News: भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे कि अचानक लगा करंट, दो मजदूर चपेट में आने से घायल
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में भवन निर्माण के कार्य में जुटे दो मजदूर अचानक करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में मैडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के नारीवाला में एक व्यक्ति ने अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहा है। शुक्रवार को राणा (36) पुत्र बीरू निवासी किशनपुरा तथा रिंकू (40) पुत्र रामदास निवासी किशनपुरा निर्माणधीन मकान की शटरिंग का कार्य कर रहे थे। इस दौरान मकान के साथ जा रही 33 केवी बिजली लाइन में सरिया छूने से उन्हें जोरदार करंट का झटका
लगा, जिससे दोनों बूरी तरह से झुलस गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां से राणा को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मैडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया, जबकि रिंकू का उपचार सिविल अस्पताल में ही चल रहा है।