Himachal Crime News: हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद ddnewsportal.com
Himachal Crime News: हिमाचल में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद
पंजाब के पांच आरोपी चढ़े हत्थे, गाड़ी में ले जा रहे थे इतनी स्मैक...
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार करने वाले सक्रिय है। बड़ी खेप के साथ पंजाब से तस्कर चिट्टे के साथ प्रदेश में पंहुच रहे हैं। लेकिन पुलिस और नारकोटिक्स की टीमें नशा माफिया पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है। यही कारण है कि आए दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। अब नारकोटिक्स की टीम ने पंजाब के पांच लोगों चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
राज्य के चम्बा जिले की नारकोटिक्स टीम ने नूरपुर के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में सवार 5 लोगों से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। नारकोटिक्स टीम ने शनिवार रात नूरपुर के पास लेत्री गांव में नाकाबंदी की हुई थी कि इस दौरान एक कार (पीबी 02डीएम-0969) वहां से गुजर रही थी। नारकोटिक्स टीम
ने चैकिंग के लिए गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो गाड़ी के भीतर से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद कर सभी को हिरासत में ले लिया। चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राहुल (24) अमृतसर पंजाब, रोहन सल्होत्रा (24) अमृतसर पंजाब, रजत (25), गुलजार (52) पठानकोट पंजाब तथा विशाल भट्टी निवासी पंजाब पठानकोट के रूप में हुई है। सभी पांचों आरोपियों
के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी गई। बीते कुछ दिनों से नारकोटिक्स टीम को नशे की सप्लाई करने की सूचनाएं व शिकायत मिली थी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से नशे को लेकर जा रहे लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में 4 युवकों की आयु 25 वर्ष से कम है। चम्बा नारकोटिक्स टीम के एएसआई करतार सिंह ने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है।