हिमाचल: महिला के पास अढाई किलोग्राम चरस बरामद ddnewsportal.com

हिमाचल: महिला के पास अढाई किलोग्राम चरस बरामद ddnewsportal.com

हिमाचल: महिला के पास अढाई किलो चरस 

पढ़ें, कहां होनी थी तस्करी और कैसे चढ़ी पुलिस के हत्थे...

हिमाचल प्रदेश में नशा सप्लाई में अब महिलाओं का भी इस्तेमाल होने लगा है। ताजा मामला कुल्लू जिला के पुलिस थाना भुंतर के अन्तर्गत सामने आया है। यहां पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट बैंक भुंतर के समीप कार पार्किंग में एक महिला (45) निवासी गांव हिरनी डाकघर लरांकेलो तहसील

कुल्लू के कब्जे से 2 किलो 508 ग्राम चरस बरामद की है। माना जा रहा है कि यहां से यह चरस सप्लाई होनी थी कि इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई। इस संदर्भ में पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया कर लिया है। जिसे आज यानि सोमवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड हासिल किया जाएगा। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।