कोरोना कमबैक- पांवटा साहिब में एक साथ कोरोना संक्रमण के 17 मामले- ddnewsportal.com

कोरोना कमबैक- पांवटा साहिब में एक साथ कोरोना संक्रमण के 17 मामले- ddnewsportal.com

कोरोना कमबैक- पांवटा साहिब में एक साथ कोरोना संक्रमण के 17 मामले

पुरूवाला तिब्बतीयन सेटलमेंट बना केंद्र, 7 बच्चे भी संक्रमित, घर में किए आइसोलेट।

जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण तेजी से वापसी कर रहा है। सोमवार को 23 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए जिसमें 7 बच्चों सहित 17 मामले पांवटा साहिब के पुरूवाला के बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में 23 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही 10 लोगों ने कोरोना को मात भी है। पांवटा साहिब के पूरूवाला तिब्बतियन स्कूल के 7 बच्चों समेत अकेले तिब्बतन कॉलोनी में ही 17 लोग

संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं। क्योंकि यह सेटलमेंट फिलहाल सेंटर बन गया है। सीएमओ सिरमौर डॉक्टर केके पराशर ने बताया कि 10 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। वहीं 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सभी को चेताया है  कि कोरोना वायरस को लेकर बने नियम और कानूनों का पालन किया जाए वरना मामले और बढ़ सकते हैं।