एक और बीडीओ कार्यालय....... 29 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

एक और बीडीओ कार्यालय.......  29 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
मंडी: अपने दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

एक और बीडीओ कार्यालय.......

29 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

बगस्याड़ को उप तहसील, कोरोना मे राजनीति, वन मंत्री का सिरमौर दौरा, 97 न्यायिक अधिकारी बदले, लापता की तलाश जारी, दो अगस्त तक सतर्क, बढ़ने लगे मामले, 10 लाख का हर्बल पार्क, नेंज की छात्रवृत्ति और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

सांसद संजय भाटिया को जन्मदिन की शुभकामनायें।

स्थानीय (सिरमौर)

1- वन मंत्री ने की भंगानी मे हर्बल पार्क के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा। 

सिरमौर दौरे के एकदिवसीय दौरे पर आए हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री ने लोगों को दो एम्बुलेंस रोड़ देने की घोषणा की जिससे भंगानी सहित इसके आसपास की सात पंचायतों खोदरी माजरी, गोजर, सालवाला, मानपुर देवडा, गोरखूवाला व सिंघपुरा के लोग लाभान्वित होंगें। उन्होंने भंगानी क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल मैदान का निर्माण करने व भगानी के हर्बल पार्क के लिए

10 लाख रुपये देने की घोषणा की। वन मंत्री ने मटरुवाला स्थित वन विश्राम गृह में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने नवीनीकृत कमरों का लोकापर्ण किया व  20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बातामण्डी मे  25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जल भण्डारण साईट का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि जल भंडारण योजना वन विभाग की एक नई महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत वन क्षेत्रों के बहते पानी को संग्रहित किया जाएगा और उन जगहों को रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जहां पानी की कमी है। यह सिंचाई नहरों, शुष्क जल चैनलों आदि के पुनर्भरण और निर्वाह में सहायता करेगा। इसके अलावा इस योजना से वन्यजीवों के लिए भी पानी की व्यवस्था होगी। वन मंत्री ने इस अवसर पर उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के अंतर्गत पांच नवजात बालिकाओं के माता-पिता को पांच पौधे, पांच ट्री गार्ड, एक कम्पोस्ट बैग और एक नाम प्लेट वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी गत वर्ष की भान्ति इस योजना के अंतर्गत जिला की पांच सौ नवजात बालिकाओं के मात-पिता को यह किट वितरित की जाएगी। इस अवसर पर वन मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिएं दलीप सिंह, अभय अग्रवाल, राजकुमार,अमित, वनीता, जामिल, अजय, अपिन्द्र कुमार, रोहित कुमार दयाराम, पूजा, सुरेन्द्र, चेतराम, कैलाश को वर्दी व किट प्रदान की। इस अवसर पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, राज्य खाद्य एंवआपूर्ति बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, मडलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जिला परिषद की अध्यक्षा सीमा कन्याल, बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, एमीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, वन अरण्यपाल सरीता दिवेद्धी, एसडीएम विवेक महाजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

2- सिरमौर मे फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले।

एक सप्ताह पहले सिरमौर जिला मे कोरोना के एक्टिव मामले मात्र तीन रह गये थे। और ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि जल्द ही जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। लेकिन फिर धीरे धीरे मामले घटने की बजाय बढ़ने लगे। तीन से पांच, फिर आठ मामले एक्टिव हो गये। आज शाम सात बजे के बुलेटिन मे सिरमौर जिला मे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जो हमे कहीं न कहीं संकेत दे रहा है कि हमारी लापरवाही बढ़ रही है जो मामलों को भी बढ़ा रहे हैं। यह हमारे लिए खतरे की भी घंटी है कि यदि हमने लापरवाही नही छोड़ी तो हम भी तीसरी लहर की तरफ जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर और प्रदेश मे पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गये है। एक बार प्रदेश मे भी एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 850 के करीब आ चुका था। लेकिन फिर कुछ दिन यहीं अटका रहा और अब इसमे बढौतरी होने लगी है। आज प्रदेश मे भी एक्टिव मामलों की संख्या 1098 हो गई है। आज के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे मे प्रदेश मे 151 नये केस सामने आए है। जानकारों की माने तो सरकार ने जब से कोरोना बंदिशों मे छूट दी तब से नेता सहित जनता ने भी लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। कहीं न कहीं हम सभी लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं क्योंकि अब हम भीड़ मे भी जा रहे हैं। कोरोना नियमों का पालन भी ठीक से नही कर रहे और बैठकों, समारोह और धार्मिक आयोजनों के दौरान एसओपी के पालन मे कहीं न कहीं कोताही जरूर हो रही होगी। इन सबके बीच हमे एक बार फिर सतर्क रहने की जरूरत है। जैसा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि तीसरी लहर आएगी नही बल्कि लाई जाएगी और यदि हम चाहें तो इसे आने से रोक सकते हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम लापरवाही छोड़ दें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने समाज को कोरोना से बचाने मे

सहयोग करें। उधर, इस बारे सीएमओ सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए हमे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखने का आह्वान किया है। 

3- नेंज मेड लाईफ साईंसिज ने बांटी 69 हजार रूपये की छात्रवृति।

पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र रामपुर घाट स्थित नेंज मेड साइन्स फ़ार्मा ने इस बार भी मैधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की सौगात दी है। कंपनी के परिसर में नीरू बजाज वाइस प्रेसिडेंट, एच॰ आर॰ ने कंपनी कि ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुरघाट के पहली कक्षा की 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थीयों को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रवृति प्रदान की। नीरू बजाज

ने उन विद्यार्थीयों को, जिन्होने वर्ष 2019-20 में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हे ईनाम स्वरूप कंपनी की तरफ से छात्रवृति प्रदान की। इन मैधावियों मे प्रथम कक्षा की विद्यार्थी खुशनुमा को 1000 रूपये एवं इसी प्रकार कक्षा दो के विद्यार्थी भरमा नन्द को प्रथम आने पर 2,000 रूपये, तीसरी कक्षा के विद्यार्थी रितिक को 3000 रूपये, चोथी कक्षा की विद्यार्थी साक्षी को 4000 रूपये, पाँचवी कक्षा की विद्यार्थी मुस्कान को 5000 रूपये, छठी कक्षा की विद्यार्थी दिलशाना को 6000 रूपये, सातवीं कक्षा के विद्यार्थी रिंकू को 7000 रूपये, आठवी कक्षा की विद्यार्थी सिमरन शर्मा को 8000 रूपये, नोंवी कक्षा के विद्यार्थी हंस राज को 9000 रूपये, दसवी कक्षा के विद्यार्थी जैनब को 10,000 रूपये तथा जमा एक कक्षा के विद्यार्थी गुरजीत को 11000 रूपये की छात्रवृति प्रदान की  गई। इसके अतिरिक्त एक अन्य एन॰ आर॰ एस॰ टी॰ नामक स्कूल के प्रथम कक्षा के विद्यार्थी राजू को 1000 रूपये एवं कक्षा दो की विद्यार्थी खुशी को भी प्रथम आने पर 2,000 रूपये छात्रवृति प्रदान की गई। इसके फलस्वरूप कंपनी ने कुल 69,000 रूपये की धन राशी छात्र-छात्राओं को उनकी पढ़ाई में कड़ी मेहनत के लिए वितरित की है। इस अवसर पर नीरू बजाज के साथ कंपनी के प्रशासनिक निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा और प्रबन्ध निदेशक राकेश बजाज समेत मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक चतर सिंह चौहान, प्रबन्धक प्रदीप सिंह नेगी सहित राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट के प्रधानाचार्य संजीव नौटियाल, टिकम सिंह, हेमंत कुमार, मुख्य अध्यापिका आशा तोमर, गुरमीत सिंह एवं कुंजा मतरालियों की प्रधान शिक्षा देवी भी मौजूद रही। 

4- राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजना के अंतर्गत लाभार्थि कर सकेंगे निशुल्क आवेदन।

जिला सिरमौर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत अब 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जोकि किसी भी प्रकार से अक्षम हो उन्हें इस योजना के अंतर्गत उनकी शारीरिक अक्षमता के अनुसार निःशुल्क उपकरण उपलब्ध करवाए जायेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज जिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज केे वरिष्ठ नागरिकों को लाभ

पंहुचाना है जो बढ़ती उम्र के साथ चलने-फिरने में दिक़्क़्कतों को सामना कर रहे हैं। उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एडिप योजना के अंतर्गत जिला के सभी दिव्यांग जोकि 40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रुप से अक्षम हो, उन्हें सरकार द्वारा उनकी शारीरिक अक्षमता के अनुसार निःशुल्क उपकरण उपलब्ध करवाए जाएगे जिसके लिए प्रार्थी लोकमित्र केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क आवेदन कर सकते है। उपायुक्त ने बताया कि इन दोनो योजनाओं के अंतर्गत श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, नजर के चशमें, वॉकिंग स्टिक, एल्बो क्रचेस, ट्राइपॉड्स, क्वैडपोड, कृत्रिम डेंचर्स इत्यादि उपकरण सरकार की और से निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएगें। इसके अतिरिक्त दिव्यांगता के अनुसर जरुरतमंद को आधुनिक उपकरण जैसे कमोड के साथ व्हील चेयर, कमोड के साथ स्टूल, रीड स्पाईनल स्पॉट, सर्विकल कॉलर, लिम्बोसेक्रल, वाल्कर, फुट किट सिलीकॉल सॉल के साथ उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद सरकार द्वारा चयनित एल्मिको कम्पनी 3 से 5 महिने के भीतर शिविर आयोजित कर प्रार्थी की दिव्यांगता का आंकलन कर उसकी जरुरत के अनुसार उपकरण उपलब्ध करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत उन वृद्धजनों को पात्र माना जायेगा जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होगी। इसके अतिरिक्त प्रार्थी के पास आधार कार्ड पहचान पत्र, राशन कार्ड प्रत्ति, पेंशन से संबंधित दस्तावेज, शाररिक अक्षमता की स्थिति में प्रमाण पत्र या मेडिकल रिपोर्ट, व मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए एडिप योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के लिए प्रार्थी के पास 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिसमें प्रतिमाह 15000 रुपये से कम व एक फोटो आवश्य होना चाहिए।  

6- चेस्ट प्रेस कर बचाई जा सकती है जान- डाॅ नीना

पांवटा साहिब के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे सीपीआर दिन मनाया गया। इस दौरान सन फार्मा कमेटी की टीम जिसमे डॉ नीना सबलोक, आशा व निशा भी वंहा पहुंचे और कार्यक्रम मे भाग लिया। डॉ नीना सबलोक,

आशा व निशा ने स्कूल की छात्राओं को चेस्ट कम्प्रसंर के बारे मे बताया। उन्होंने बताया कि हर एक आदमी, औरत, बच्चे सिर्फ चेस्ट प्रेस कर के जीवन बचा सकते है। नीना सबलोक और उनकी टीम द्वारा एक चेस्ट कम्प्रसंर का एक डेमो छात्राओं के सामने पेश किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, जीवन जोशी, हिमांशु भाटिया अस्सिस्टेंट गवर्नर, नीना सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता पूर्व प्रेजिडेंट आदि लोग उपस्थित रहे।

7- एक सप्ताह से मैडिकल कॉलेज की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब।

नाहन स्थित डॉ वाई.एस. परमार मैडिकल कालेज में पिछले एक सप्ताह से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है। जिसके चलते यहां अल्ट्रासांउट करवाने पहुंच रही गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मैडीकल कालेज में रोजाना करीब 15 से 20 महिलाओं के अल्ट्रासांउट हो रहे थे। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासांटड करवाने के लिए भी महीनों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। लेकिन अब मशीन ही खराब होने केबाद अल्ट्रासांउट को लेकर गर्भवती महिलाएं व उनके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर है। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है जो निजी स्वास्थ्य संस्थानों पर भारी भरकम खर्चो पर अल्ट्रासांउट करवाने में भी असमर्थ नजर आ रहे है। मेडिकल कालेज अस्पताल नाहन के प्रधानाचार्य डा. एन.के. महिंद्ररू ने कहा कि अस्पताल में चल रही अल्ट्रासांउट मशीन खराब हुई है। यह मशीन मैडिकल कालेज बनने से पहले की स्थापित थी। उन्होंने कहा कि उक्त मशीन के स्थान पर एक अन्य अल्ट्रासांउट मशीन स्थापित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ताकि यहां आने वाले रोगियों को सुविधाएं मिल सके। 


(हिमाचल)


1- करसोग के बगश्याड़ को मिली उप-तहसील, मुख्यमंत्री ने की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के चुराग मे जनसभा को संबोधित करते हुए महोग और माहुनाग में बागवानी विस्तार अधिकारी के कार्यालय को खोलने, राजकीय उच्च विद्यालय काहना को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक की विधायक निधि से क्षेत्र की प्रत्येक महिला मण्डल को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने चुराग में विकास खण्ड खोलने की भी घोषणा की। गोर हो कि

पिछले कुछ दिनों मे मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे तीन नये विकास खंड की घोषणा की है। जिसमे एक कोटखाई, एक तिलौरधार और एक आज का चुराग शामिल है। इसके उपरान्त करसोग क्षेत्र के खील में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने खील में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का एक्सटेंशन कांउटर खालने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये और सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के छः महिला मण्डलों के लिए 10-10 हजार रुपये की घोषणा की। बग्सयाड़ में जय राम ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए किसान भवन के निर्माण और बगश्याड़ में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले दिन इस क्षेत्र के लिए करसोग से उन्होंने 37 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं जिनमें 20.30 करोड़ रुपये की आधारशिलाएं और दो करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना शामिल हैं। इन सभी योजनाओं के कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किए जाएंगे ताकि क्षेत्र के लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र के लिए 27 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना से क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने अधिकारियों को इन सभी परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

2- कोरोना काल मे भी कांग्रेस करती रही राजनीति- मुख्यमंत्री।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस संवेदनशील मुद्दे का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं। वह मंडी जिला के बग्सयाड़ मे जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि संकट के इस समय में राज्य सरकार ने लोगों को समुचित सुविधाएं प्रदान कर महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास

किए हैं। इस महामारी के फैलने से पहले प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर थे जिनकी संख्या आज बढ़कर 700 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर योजना के अन्तर्गत प्रदेश को एक साथ 500 वेंटिलेटर प्रदान किए। उन्होंने इस महामारी से दौरान बेहतर कार्य करने के लिए अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं जैसे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों, सफाई कर्मचारियों और पुलिस बल का आभार व्यक्त किया। जय राम ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश सरकार के विरूद्ध अफवाहें फैलाकर जिला के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश के लोग कांग्रेसी नेताओं के झूठे हथकंडों से भलीभांति परिचित हैं और वे उनके बहकावे में नहीं आएंगे। कांग्रेसी नेताओं ने अपनी पार्टी को भी नहीं बख्शा और कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित करने के नाम पर 12 करोड़ रुपये का बिल बनाया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में एक पीपीई किट का उत्पादन ही नहीं होता था लेकिन आज प्रतिदिन 15 लाख से अधिक पीपीई किट्स का उत्पादन किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है कि महामारी के बावजूद विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी रहें। प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य का समग्र और समुचित विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 70 वर्ष से घटाकर 65 वर्ष किया गया है। अब 65-69 आयु वर्ग की पात्र महिलाएं बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा। उसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने माहुंनाग में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उन क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो किन्हीं कारणों से विकास की दृष्टि से वंचित रहे हैं। उन्होंने कहा कि माहुंनाग क्षेत्र न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि अत्यन्त मनोरम भी है। इस क्षेत्र को नई राहें नई मंजिलें के अन्तर्गत पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और यहां बैंक की एक शाखा खोलने के प्रयास भी किए जाएंगे। उन्होंने माहुनाग में जल शक्ति विभाग के कनिष्क अभियन्ता अनुभाग और क्षेत्र में हेलीपैड खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने मूल माहुनाग मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के चार महिला मण्डलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश सरकार करसोग क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री द्वारा इस क्षेत्र के लिए पूर्व में की गई सभी घोषणाओं के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। मण्डी जिले के लोग भाग्यशाली हैं कि इस क्षेत्र का धरती पुत्र आज मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है।

3- पांच बेटियों की असहाय मां की आर्थिक मदद के लिए फरिश्ता बने मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की मानवता और संवेदनशीलता का एक और उदाहरण जिला मण्डी के करसोग में देखने को मिला। जय राम ठाकुर के करसोग विधानसभा प्रवास के दौरान चिंडी विश्राम गृह में जब एक फरियादी महिला ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत करवाया, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें तुरंत 2 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की। जिला मण्डी की तहसील करसोग के गांव खडूहन की निवासी सीमा कुमारी को मुख्यमंत्री का

यह दौरा आजीवन याद रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पति एचआरटीसी में कार्यरत थे। उनके पति की मृत्यु बस हादसे में हुई थी। पति की मृत्यु के बाद उन्हें पांच बेटियों का पालन-पोषण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और महिला की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से महिला को मौके पर ही दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बार-बार यह साबित किया है कि वह आम जनता के नेता हैं। वह जनता की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर उनका निवारण करते हैं। सीमा कुमारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जय राम सरकार गरीबों तथा कमजोर वर्गों की हितैषी सरकार है। उन्होंने इस आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। गोर हो कि मुख्यमंत्री के इसी दौरे के दौरान रास्ते मे एक महिला मिली जिसका बेटा 22 सालों से बिस्तर पर पड़ा है। मुख्यमंत्री उस महिला के घर गये और उपचार के लिए तुरंत एक लाख रूपये स्वीकृत किये। 

4- वन मंत्री राकेश पठानिया ने पांवटा में किया 1.60 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने व उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में आज पांवटा साहिब विघानसभा क्षेत्र में 1 करोड 60 लाख रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने पांवटा साहिब वन मंडल के भगानी वन रेंज के अंतर्गत राजपुर में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित

होने वाले इंसपेक्शन हट के हॉल व चारदिवारी का शिलान्यास किया और 90 लाख रुपये की लागत से तैयार ईको पार्क का निरिक्षण किया व 2 लाख की लागत से निर्मित स्वर्णिम वाटिका का लोकार्पण भी किया। इस स्वर्णिम वाटिका को हिमाचल प्रदेश के राज्य के स्वर्ण वर्ष (50 वर्ष) के उपलक्ष्य में बनाया गया है। उन्होंने इस मौके पर अमरूद का पौधा रोपित करते हुए बताया कि इस बरसात में पूरे प्रदेश में 1 करोड 50 लाख पौधे रोपित किए जाएगे। उन्होंने भगानी वन विश्राम गृह में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरे व चारदिवारी का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

5- हिमाचल हाई कोर्ट ने बदले 97 न्यायिक अधिकारी।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 97 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीशों में अरविंद मल्होत्रा को पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, जेके शर्मा को हमीरपुर, राकेश कैंथला को मंडी, वीरेंद्र शर्मा को सोलन, आरके शर्मा को मंडी से स्थानांतरित कर निदेशक एचपी न्यायिक अकादमी के पद पर भेजा गया है। इसी तरह आरके चौधरी को सिरमौर, भूपेश शर्मा को ऊना, डीआर ठाकुर को डी एंड एसजे (एफ), शिमला, देवेंद्र कुमार को बिलासपुर, योगेश जसवाल को कांगड़ा, आरके तोमर को पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय शिमला और शरद कुमार लगवाल को चंबा लगाया गया है। हंसराज को नालागढ़, प्रीति ठाकुर को धर्मशाला, बरिंदर ठाकुर को किन्नौर स्थित रामपुर लगाया गया है।

फास्ट ट्रैक कोर्ट पोक्सो धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार को अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ऊना, जिया लाल आजाद को सरकाघाट लगाया गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट पोक्सो मंडी के पीठासीन अधिकारी अपर्णा शर्मा को अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश शिमला लगाया है। अनुजा सूद को सुंदरनगर, फास्ट ट्रैक कोर्ट पोक्सो सोलन की पीठासीन अधिकारी परवीन चौहान को स्पेशल जज सीबीआई शिमला, प्रकाश राणा को चंबा से फास्ट ट्रैक कोर्ट पोक्सो धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी, मंडी पंकज शर्मा को फास्ट ट्रैक कोर्ट पोक्सो मंडी, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी की निदेशक अबीरा बासु को सीजेएम सिरमौर, मुख्य न्यायिक दंड अधिकारियों में सचिन रघु को चंबा, प्रशासनिक अधिकारी विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव महाजन बिलासपुर, अभय मंडयाल को किन्नौर, प्रताप ठाकुर को शिमला, अरविंद कुमार को चंबा, परविंदर सिंह अरोरा को न्यायिक अकादमी में उप निदेशक के पद पर शिमला, हितेंद्र शर्मा को प्रशासनिक अधिकारी विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, होशियार सिंह वर्मा को लाहौल-स्पीति लगाया गया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शीतल शर्मा को घुमारवीं, बसंत लाल वर्मा को कांगड़ा, अनिल कुमार को शिमला, गुरमीत कौर को ठियोग, अमित मंडयाल को सरकाघाट, मोहित बंसल को नालागढ़, नितिन मित्तल को हमीरपुर, नेहा दहिया को देहरा, संदीप सिंह सिहाग को ऊना, दिव्य ज्योति पटियाल को मंडी, निखिल अग्रवाल को शिमला लगाया गया है। वहीं, अक्षि शर्मा को सुंदरनगर, असलम बेग को नूरपुर, मनीषा गोयल को रोहड़ू, विवेक शर्मा को अंब और उपासना शर्मा को पौंटा साहिब तैनाती दी गयी है। एसीजेएम हकीकत ढांडा को सीपीसी हाईकोर्ट लगाया गया है।

जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी में सचिव तैनात-

विभिन्न जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सचिवों के पद पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारीयों की तैनाती की गई है। इनमें हरमेश कुमार को बिलासपुर, धीरू ठाकुर को सिरमौर, सिद्धार्थ सरपाल को हमीरपुर, कपिल शर्मा को सोलन, विजय लक्ष्मी को कांगड़ा, सूर्य प्रकाश को मंडी, विक्रांत कौंडल को किन्नौर और अमरदीप सिंह को जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी कुल्लू का सचिव लगाया गया है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी में अशोक कुमार को देहरा, गीतिका कपिला को ऊना, गौरव कुमार को जयसिंहपुर, प्रशांत नेगी को करसोग, माधवी सिंह को कुल्लू, विशाल कौंडल को चंबा, अंशु चौधरी को सोलन, प्रतिभा नेगी को शिमला में ही कोर्ट नंबर 4 से कोर्ट 3, अनिता शर्मा को हमीरपुर, जितेंद्र कुमार को झंडूता, आकांक्षा डोगरा को चौपाल, विवेक कायथ को ज्वाली, कुलदीप शर्मा को शिलाई और उमेश वर्मा को तीसा भेजा गया है। नव कमल को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट कांगड़ा और ऊना, गौरव चौधरी न्यायिक एवं दंडाधिकारी हमीरपुर कोर्ट नंबर 4 से ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन, सोनल शर्मा न्यायिक दंडाधिकारी शिमला कोर्ट नंबर 5 से न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 4 शिमला, एकांश कपिल कोर्ट न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 3 ऊना से एमटीएम बिलासपुर और हमीरपुर,  रवि न्यायिक दंडाधिकारी आनी से न्यायिक दंडाधिकारी राजगढ़, विशाल तिवारी न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर से कोर्ट नंबर 2 अंब,  अशोक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 2 जोगिंद्रनगर से आनी, तरुण वालिया न्यायिक अधिकारी शिलाई से कोर्ट नंबर 3 ऊना,  रोजी दहिया न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 2 अंब से डलहौजी, विभूति बहुगुणा न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 3 ऊना से बिलासपुर, पार्थ जैन न्यायिक अधिकारी तीसा से न्यायिक दंडाधिकारी नाहन, नीतिका ताहिम न्यायिक दंडाधिकारी बिलासपुर से नालागढ़ के पद पर तैनाती दी गई है। स्वाति बरवाल न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 4 शिमला से कोर्ट नंबर 5 शिमला, राहुल न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 1 सोलन से जोगिंद्रनगर, राघव गुप्ता न्यायिक दंडाधिकारी कुल्लू से अर्की, श्वेता नरूला न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 2 सोलन से कांगड़ा,  ईशानी शर्मा न्यायिक दंडाधिकारी देहरा से सुंदरनगर, विकास कपूर न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 5 शिमला से कोर्ट नंबर 6 शिमला, प्रवीण लता कोर्ट नंबर 8 शिमला से कोर्ट नंबर 7 शिमला लगाया गया है। अनुलेखा तंवर न्यायिक अधिकारी (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) से न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 4 हमीरपुर, मेघा शर्मा न्यायिक अधिकारी  (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) को कोर्ट नंबर 2 सोलन, रितु सिन्हा  न्यायिक अधिकारी  (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 2 पालमपुर और श्रुति बंसल न्यायिक अधिकारी (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 8 शिमला लगाया गया है।

6- औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ करने का लगातार प्रयास कर रही सरकार- विक्रम ठाकुर।

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत ढाँचे को सुदृढ़ करने का लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक दृष्टि से जिला ऊना काफी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टर्मिनल व रेल-फैड पीओएल टर्मिनल को स्वीकृति

प्रदान की है। इससे जिला में विकास की रफ्तार तेज होगी। वहीं जल्द ही जिला ऊना में बल्क ड्रग पार्क भी बनने जा रहा है जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। इससे पहले उद्योग मंत्री ने जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में एक करोड़ 61 लाख रूपये की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किये। विक्रम ठाकुर ने बसदेहड़ा में बनने में वाले रामलीला मंच का भी शिलान्यास किया। 

7- डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ।

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। डीसी ने इस अवसर पर सभी मनोनीत पार्षदों शकुंतला शर्मा,

संजीव मोहन, प्रियंका अग्रवाल, दिनेश कुमार तथा स्निगधा चोपड़ा को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि लक्षित वर्ग इनसे समय पर लाभान्वित हो सकें।

8- विद्युत तकनीकी कर्मचारी महासंघ ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोश।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल कोटखाई इकाई ने आज से विद्युत बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट किया। महासंघ की यह मुहिम पूरे प्रदेश में जारी है। विद्युत तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा तथा जुब्बल कोटखाई इकाई के प्रधान जोगिंदर सिंह, धोलटा इकाई सचिव रामचंद्र

भारद्वाज सहित समस्त पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि 19 जुलाई 2021 को विद्युत बोर्ड मुख्यालय शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। उसके बावजूद भी बोर्ड प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया है। बोर्ड प्रबंधन तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को पिछले दो-तीन सालों से लटकाता आ रहा है जिस कारण कर्मचारियों को यह रुख अख्तियार करना पड़ रहा है। यदि 2 अगस्त तक बोर्ड प्रबंधन ने तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं किया तो विद्युत बोर्ड मुख्यालय स्थित शिमला में संघ के प्रदेश पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत बोर्ड प्रबंधन की होगी।  

9- आपदा प्रबंधन सिर्फ नाम का विभाग- राणा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष और प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा है कि आपदा प्रबंधन के नाम पर बस एक विभाग चलाया जा रहा है जिसमें आंतरिक तौर पर कोई प्रबंधन नहीं है। बयान मे उन्होंने कहा कि बीते दिनों राज्य में भीषण प्राकृतिक आपदाएं आई जिसका राहत कार्य बहुत ही धीमी स्तर पर चल रहा है। आपदा आने पर भी तुरंत मदद पहुंचने जैसी सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण से कितने ही लोगों को

अपनी जान गंवानी पड़ी और बड़ी मात्रा में लोग बेघर हुए जिनको अभी तक कोई सहायता नहीं मिल पाई। अभिषेक राणा ने प्रदेश सरकार को उनकी जिम्मेदारी का अहसास करवाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को अपनी सुरक्षा और समृद्धि के लिए चुना था लेकिन दूर दूर तक ऐसा कहीं नजर नहीं आता कि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूर्णतः निभाई हो। यह वक्त है जब सरकार को चाहिए कि हिमाचल की जनता को पूर्ण रूप से राहत प्रदान करवाएं एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से जनता के साथ खड़ी है और यह बीते दिनों देखा भी गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हर संकट में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की है और हमारे सभी वालंटियर आज भी किसी भी प्रकार की सहायता को तत्पर हैं।

10- मौसम अपडेट- 2 अगस्त तक येलो अलर्ट। 

हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट और चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को प्रदेश के पांच जिलों चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं, प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में बादल फटने के दूसरे दिन गुरुवार को 27 घंटों से रेस्क्यू अभियान जारी रहा। आईटीबीपी और बीआरओ के साथ अब मंडी से एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों जिलों में लापता सात लोगों में से समाचार

लिखे जाने तक एक भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्थानीय लोगों को मिलाकर कुल 100 से अधिक लोग वीरवार सुबह 8 बजे से रेस्क्यू अभियान में जुटे रहे। लाहौल के तोंजिंग नाले, उदयपुर, जाहलमा के अलावा कुल्लू जिला के ब्रह्मगंगा नाले में दिनभर रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने पार्वती नदी के किनारे भुंतर से लेकर मणिकर्ण तक जगहों-जगहों पर लापता लोगों को तलाश किया। दोनों जिलों में बारिश से लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बीआरओ को करोड़ों की क्षति हुई है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-