ये रहे 26 पंचायतों के प्रधान..... ddnewsportal.com

ये रहे 26 पंचायतों के प्रधान..... ddnewsportal.com

ये रहे 26 पंचायतों के प्रधान.....

पांवटा साहिब विकास खंड के पहले चरण के चुनाव परिणाम घोषित,

पांवटा साहिब विकास खंड की 78 पंचायतों मे से 26 पंचायतों को प्रधान मिल गये हैं। विकास खंड की जिन 26 पंचायतों मे पहले चरण के लिए रविवार को जो चुनाव हुए उनके परिणाम मे प्रधान पद पर जो विजयी हुए उनके नाम इस प्रकार है। 
ग्राम पंचायत पातलियों पंचायत से सज्जन सिंह, माजरा से दीपिका खंडूजा, गोरखूवाला से सुरेखा, रामपुर भारापुर से ज्ञान चंद, पिपलीवाला मोहम्मद

साफी, कुन्जा से शिक्षा देवी, कुण्डियों से समीना बेगम, मुगलांवाला करतारपुर से प्रेमा देवी 32 वोटों से, डोबरी सालवाला से प्रेम सिंह, सतौन से ममता (निर्विरोध), गुरूवाला सिंघपुरा से मीना देवी, कोलर से शालिनी, टटियाणा से पार्वती देवी (निर्विरोध), भजौन से गुलाब सिंह, काण्डो कांसर से रामलाल, राजपुर से अश्वनी कुमार 148 वोट से, बढाना से देवराज नेगी 331 मतों से, मधाना से किरण देवी, नघेता से रीना देवी 52 मतों से , बनौर से कंठी राम 67 वोट से, भरोग बनेड़ी से अंजना शर्मा, कठवार से महेन्द्र सिंह 724 मतों से, बल्दवा बोहल खुईनल से नरेश तोमर 06 वोट से, माशु से युवा सुनील चौहान 90 वोट से, शरली मानपुर से विनिता चौहान 145 वोटों से, तथा शमाह पमता से गुलाबी देवी (निर्विरोध) पंचायत प्रधान चुनी गई है।