Paonta Sahib: मुख्यमंत्री से मिलकर डायरेक्टर नसीमा बेगम ने उठाई पाँवटा साहिब को पुलिस जिला बनाने की मांग ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मुख्यमंत्री से मिलकर डायरेक्टर नसीमा बेगम ने उठाई पाँवटा साहिब को पुलिस जिला बनाने की मांग
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग की निदेशक (गैर सरकारी) नसीमा बेगम ने शिमदा में मुलाकात की। इस दौरान नसीमा बेगम ने पाँवटा साहिब को पुलिस जिला बनाने के लिए
पुनः मांग उठाई। नसीमा बेगम ने मुख्यमंत्री से कहा कि पाँवटा साहिब एक औद्योगिक क्षेत्र है और यहां जिला की बड़ी ट्रक यूनियन है और विभिन्न राज्यों से घिरा हुआ है। पाँवटा साहिब नगर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ सीमाएँ साझा करता है जिसके कारण यहाँ विभिन्न आपराधिक गतिविधियाँ होती हैं।
अधिकांश आपराधिक मामले जिला सिरमौर की पाँवटा साहिब तहसील में होते हैं और इनमें बड़ी संख्या में प्रवासी आबादी/औद्योगिक श्रमिक शामिल होते हैं।
उन्होंने सीएम से मांग उठाते हुए कहा कि पाँवटा साहिब में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत और व्यापक जनहित में पाँवटा साहिब को पुलिस जिला बनाने की अत्यधिक आवश्यकता हो गई है।