Paonta Sahib: शिमला टैक्सी विवाद- गिरिपार के प्रबुद्ध वर्ग ने राज्यपाल से उठाई कार्रवाई की मांग- ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शिमला टैक्सी विवाद- गिरिपार के प्रबुद्ध वर्ग ने राज्यपाल से उठाई कार्रवाई की मांग-  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शिमला टैक्सी विवाद- गिरिपार के प्रबुद्ध वर्ग ने राज्यपाल से उठाई कार्रवाई की मांग

SDM गुंजीत सिंह चीमा के मार्फत भेजा ज्ञापन, ये रहे मौजूद... 

शिमला में गत दिनों से टैक्सी यूनियन के चल रहे विवाद को लेकर सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के लोगों ने भी आगे आकर मामले में प्रदेश के शांत माहौल को खराब करने के दोषियों पर कार्रवाई करने की महामहिम राज्यपाल से मांग की है। शुक्रवार को पांवटा साहिब एवं गिरिपार के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान एवं अधिवक्ता रघुवीर सिंह कपूर (प्रधान कृषक विकास संघ, पाँवटा साहिब) के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश, शिमला के नाम एक ज्ञापन उप मंडल अधिकारी (SDM) गुंजीत सिंह चीमा पांवटा साहिब के माध्यम से भेजा गया। 
ज्ञापन में कहा गया है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो टैक्सी यूनियनो में विवाद के चलते प्रदेश में शांति भंग करने एवं असामाजिक तत्वों द्वारा शांति का माहौल खराब करने व दंगा भड़काने एवं भड़काऊ भाषण देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं। 


ज्ञापन देने के लिए प्रबुद्ध वर्ग में पांवटा साहिब बार एसोसिएशन के काफी सारे अधिवक्ताओं, समाजिक संस्थाओं एवं लोगों और दो पंचायतों के प्रधानों ने भी भाग लिया। इसमें प्रमुख रूप से पांवटा साहिब बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश चौहान (अध्यक्ष चूड़ेश्वर सेवा समिति पाँवटा साहिब इकाई एवं अध्यक्ष हाटी समिति इकाई पाँवटा साहिब), वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, अधिवक्ता रविंद्र ठाकुर (उपाध्यक्ष दून पहाड़ी संगठन, पोंटा साहिब), अधिवक्ता अनिल कुमार ठाकुर, अधिवक्ता कंवर शर्मा, अधिवक्ता दिनेश चौधरी, अधिवक्ता हरीश राणा, अधिवक्ता सुशांत शर्मा, मदन शर्मा (प्रधान मुंशी संघ पोंटा साहिब), अधिवक्ता चतर धीमान जी इत्यादि सहित पोका पंचायत के युवा प्रधान जयप्रकाश चौहान, भनेत हलद्वारी पंचायत के युवा प्रधान जतिन शर्मा, समाज सेवक इंद्र सिंह राणा एवं विनोद चौहान इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।