Himachal News: सरकार के एक वरिष्ठ विधायक ने सीएम सुक्खू को पत्र लिखकर याद दिलाए चुनावी वायदे ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार के एक वरिष्ठ विधायक ने सीएम सुक्खू को पत्र लिखकर याद दिलाए चुनावी वायदे  ddnewsportal.com

Himachal News: सरकार के एक वरिष्ठ विधायक ने सीएम सुक्खू को पत्र लिखकर याद दिलाए चुनावी वायदे, किया इन मुद्दों का जिक्र...

हिमाचल प्रदेश सरकार में कुछ विधायक नाराज चल रहे हैं, विपक्ष ये बयान तो कई बार दे चुका है। लेकिन अब विपक्ष के बयान को सही साबित करते हुए अपनी ही सरकार से एक वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम सुक्खू को पत्र लिख डाला है, जिसमे सीएम को चुनावी वायदे याद दिलाए गए है। यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। 
दरअसल राज्य के सुजानपुर विधानसभा के विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंद्र सुक्खू को पत्र लिख कर एक बार फिर चुनावी वायदे याद दिलाए हैं। उन्होंने युवाओं को एक लाख नौकरी के वादे को जल्द पूरा करने की मांग उठाई है। कांग्रेस ने विस चुनावों में प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। उन्होंने राज्य चयन आयोग से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने और लंबित भर्ती परीक्षा परिणामों को घोषित करने की भी मांग उठाई है। राणा ने तर्क दिया है कि युवाओं के सब्र का बांध टूट रहा है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द परीक्षा परिणामों को घोषित करे और अन्य भर्ती परीक्षाएं भी पूरी करे। प्रदेश में युवा बेबस और बेचैन होकर नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जल्द से जल्द यह नतीजे घोषित किए जाएं। सरकार को बने हुए 14 माह बीत

चुके हैं। ऐसे में युवाओं की रोजगार की मांग को पूरा करना बेहद जरूरी है। उन्होंने करुणामूलक नौकरी के पात्रों को नौकरी दिए जाने की पैरवी की है। विधायक का कहना है कि चुनावों से पहले इन वर्गों के मुद्दों को पार्टी ने उठाया है। उन्होंने सीएम से सुजानपुर होली उत्सव में की गई घोषणाओं को पूरा करने की भी मांग उठाई। सीएम सुक्खू ने होली उत्सव में टौणी देवी में डिग्री कॉलेज खोलने व सुजानपुर अस्पताल को 100 बेड का करने घोषणा की थी जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। अभी तक जमीनी स्तर पर यह कार्य नहीं हुए हैं। राणा ने कहा कि सुजानपुर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से भी दिक्कत पेश आ रही है। विधायक ने बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय फिर खोलने की मांग फिर दोहराई है। राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में है, इसमें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी अहम योगदान है। ऐसे में सुजानपुर के लोगों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्र के जरिये कहा है कि सीएम सुक्खू इन वादों को जल्द पूरा करेंगे तो पार्टी की साख व उनका नेतृत्व अधिक मजबूत होगा।