Paonta Paonta: पेंशनर्स की कईं मांगे लंबित, सरकार दे रही सिर्फ आश्वासन: डाॅ कालिया  ddnewsportal.com

Paonta Paonta: पेंशनर्स की कईं मांगे लंबित, सरकार दे रही सिर्फ आश्वासन: डाॅ कालिया  ddnewsportal.com

Paonta Paonta: पेंशनर्स की कईं मांगे लंबित, सरकार दे रही सिर्फ आश्वासन: डाॅ कालिया 

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की मासिक बैठक अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि लंबे समय से चिकित्सा बिलों की अदायगी बजट की अनुपलब्धता के कारण नहीं हो पा रही है तथा सरकार से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं। फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पध्दति पर 1000/- प्रति माह दिए जाने की मांग लम्बित है। 

संस्था ने महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी गई तथा बताया कि यह उपलब्धि स्वर्ण अक्षरों में लिखी जायेगी। यह और भी उल्लेखनीय है कि इसमें प्रदेश की दो बेटियों का अहम योगदान रहा। 

यातायात सुचारू रखने हेतु बाजार में वनवे व दिन के समय चोपहिया वाहनों पर पाबंदी आदि कार्य करने आवश्यक है जिन पर प्रशासन को बार बार स्मरण कराया जाता रहा है परन्तु ठोस कार्रवाई वान्छित है। 

वाई पाइंट के पास हीरपुर सब्जी मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट दुर्घटना प्रोन है यहाँ पर किसी पुलिस की तयनाती आवश्यक है। बैठक में डॉ विपन कालिया, डॉ टी पी सिंह, वी सी छिब्बर, पी सी शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, लखबीर सिंह, बी एस नेगी, विजय पाल चौधरी, बी एस भटारा, पी एन गुप्ता, अरुण शर्मा, रजनीश शर्मा, सुधा कालिया, सुन्दर लाल मेहता, डी एस सैनी, जवाहर सिंह पाल, सुखदेव सिंह पलियाल, जितेन्द्र दत्त, एन डी सरीन, यशपाल सिंह अनिता चड्ढा, के के चड्ढा, सुशील कुमार, सतपाल सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया।