गिरिपार- एसटी नहीं तो वोट नही....... 11 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

गिरिपार- एसटी नहीं तो वोट नही.......  11 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिलाई: कमरऊ में आयोजित हाटी खुमल़ी में बोलते खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर।

गिरिपार- एसटी नहीं तो वोट नही.......

11 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

विकास के लिए करूंगा जिद्द: सीएम 
चंडीगढ़ में हिमाचली कांफ्रेंस हाल
कोरोना: बढ़ सकती है बंदिशें 
नवोदय विद्यालय मे चाहिए शिक्षक 
होटल में पूर्व विधायक का सुसाईड 
प्रतिभा सिंह के अफसरों को निर्देश 
सभी वर्गों को मिलेगा लाभ: शास्त्री 
श्री सत्यानंद गोधाम के तीन वर्ष 
70 करोड़ के बनेंगे दो पुल: सुखराम 
JEE में चमके GNMPS के होनहार 

सिरमौर में आज 29 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) ईद के मौके पर श्री सत्यानंद गोधाम की गोशाला में पंखे दान करने पंहुचे नसीम नाज।

स्थानीय (सिरमौर)

1- गुमराह न हों, सभी वर्गों को मिलेगा लाभ: हाटी समीति 

सोमवार को गिरिपार क्षेत्र के बड़े गांव कमरऊ पंचायत में हाटी महाखुमली का आयोजन किया गया।इस खुमल़ी में हाटी समीति के पदाधिकारियों ने खुले मंच से कहा कि कुछ ताकतें हाटी जनजातीय मामले पर एक वर्ग के लोगों को गुमराह करने की कौशिश कर रहे हैं जबकि गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय घोषित होने के बाद सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। इस खुमली में गिरिपार क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। हाटी समिति के प्रतिनिधि सहित खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। 
केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष अमीचंद कमल ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र के लोग 1970 से हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं। जोंसार बावर व गिरिपार क्षेत्र सिरमौर रियासत के लोग थे। लेकिन जौनसार बावर उत्तर प्रदेश में मिल गया था तथा उस दौरान केंद्र सरकार ने

जौनसार बावर क्षेत्र को जनजातीय घोषित कर दिया। लेकिन हाटी समुदाय के लोगों को इससे वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि उसके बाद हाटी समुदाय के लोगों ने इस मुद्दे को उठाया। लेकिन इस मामले में कोई कार्य नहीं हुआ। डाॅ कमल ने बताया कि सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक आयोग गठित कर इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी।
उसके बाद 1995 में पहली बार प्रेम कुमार धूमल ने हाटी समुदाय के मुद्दे को लोकसभा में उठाया तथा वीरेंद्र कश्यप ने फिर इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा की 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजी लेकिन उसमें आरजीआई ने कई आपत्तियां लगाई गई। 18 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी तथा मुख्यमंत्री 25 अप्रैल 2022 को गृहमंत्री अमित शाह से मिले तथा उन्होंने हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग दलित लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर बहुत लाभ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई के लिए सुविधा मिलेगी तथा हाटी समुदाय

के युवा भी आईएएस और एचएएस में अग्रणी रहेंगे। इसलिए गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है। हाटी खुमली में सभी लोगों ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए केंद्र सरकार से जल्द ही हाटी समुदाय को जनजातिय क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हाटी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ. अमी चंद कमल, महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री, रणसिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, नेत्र चौहान, सुरजन कपूर, बहादुर सिंह जेलदार, पंचायत प्रधान कमरऊ मोहन ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, ओमप्रकाश चौहान, रजनीश चौहान, बबीता तोमर, आशा तोमर, उदय राम शर्मा आदि मौजूद रहे।

2- तीन वर्ष का हुआ श्री सत्यानंद गोधाम, ऊर्जा मंत्री ने लाॅन्च की वेबसाइट।

पांवटा साहिब के ग्राम बहराल स्थित श्री सत्यानंद गोधाम के 3 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य माता की चौकी संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
यह आयोजन क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 श्री श्यामानंद जी महाराज (गुरासां धौलीढांग), श्री श्री 108 श्री सत्यानंद जी महाराज (डांडा मंदिर), श्री गुलाब सिंह जी महाराज बहराल, श्री राजेशानंद महाराज गुरुवाला मंदिर व श्री गिरी जी महाराज बावड़ी मंदिर बहराल के सानिध्य में संपूर्ण हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उपस्थित रहे। उनके साथ एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, भाजपा मंडल अध्यक्ष पांवटा अरविंद गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष पवन चौधरी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य राहुल चौधरी आदि सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान गोधाम के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर गौशाला के ऑफिशियल वेबसाइट

(www.shrisatyanandgodham.org) का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री ने बटन दबाकर किया तथा गौमाता के लिए अन्य नए शैड के लिए भूमि पूजन भी मंत्री द्वारा किया गया। ऊर्जा मंत्री ने जनता से भी गो सेवा मे सहयोग का आह्वान किया और कहा कि वह भी हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान मोजी सिकंदर एंड पार्टी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष पवन चौधरी ने अपने भजनो से सबको मंत्रमुग्ध किया। विशाल भंडारे में करीब 900 स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों के लोगों प्रसाद ग्रहण किया। श्री सत्यानंद गोधाम के संचालक सचिन ओबराॅय ने यहां कार्यक्रम में आए सभी गोभक्तों का दिल से शुक्रिया किया। कार्यक्रम में सभी धर्मों व वर्गों के लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सभी ने एक दूसरे के हाथ से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया व वितरित किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में मुस्लिम समुदाय से पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम नाज ने गौशाला पहुंचकर गौशाला को दो पंखे दान किए।

3- किशनपुर-टोका तथा कुण्डियों-फतेहपुर मार्ग पर 70 करोड़ रूपये से होगा दो पुलों का निर्माण: सुखराम 

पावटा विधानसभा क्षेत्र में 6070 पात्र लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों को सरकार द्वारा गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं उन्हें इस वित्त वर्ष के दौरान दो अतिरिक्त रिफिल निशुल्क दिए जाएंगे। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पावटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटावाली के गांव केदारपुर के शिव मन्दिर मे उपमण्डल स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनने के उपरांत जन समूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होने कहा कि किशनपुर-टोका तथा कुण्डियों-फतेहपुर मार्ग पर 70 करोड़ रूपये की लागत से नाबार्ड के माध्यम से दो पुलों का निर्माण शीघ्र किया जाएगा इसके अतिरिक्त भांटावाली पंचायत में किसानों के खेतों मे सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये 7 सिंचाई ट्यूबवेल स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि केदारपुर तथा इसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ही बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केदारपुर के शिव मन्दिर प्रांगण तथा विद्यापीठ पाठशाला से सत्संग भवन तक सड़क पर टाईले लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया और अब इसे 60 वर्ष कर दिया गया है। उन्होने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1375 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है जिसके तहत 4 लाख  से अधिक नए पात्र लोग लाभान्वित होगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और

उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष के जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिससे प्रदेश में लगभग 15 लाख लोग लाभान्वित होगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न पैरा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 80 पात्र लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किये। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने बाता मण्डी मे भी उपमण्डल स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित की गई। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, जिला परिषद सदस्य श्रवण कुमार, उपमंडल दण्डाधिकारी पांवटा विवेक महाजन, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, पार्षद नगर परिषद दीपक, अधीशाषी अभियन्ता विद्युत अजय चौधरी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण के.एल चौधरी, बीडीओ रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

4- श्री रामशरणम् आश्रम में श्री अमृतवाणी पाठ एंव संकीर्तन का होगा आयोजन।

गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री रामशरणम् पांवटा साहिब मे विशेष आयोजन किया जा रहा है।  13 जुलाई को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक श्री अमृतवाणी पाठ एंव संकीर्तन होगा, और साथ साथ गुरूजनो को पुष्पांजलि

अर्पित की जायेगी। भक्तों ने सभी धर्म प्रेमियो से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे एवं समय पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित कर गुरूजनो का आशीर्वाद प्राप्त करें। आश्रम को जाने के लिए रास्ता वाई प्वाइंट से यमुना जी की और (रोहिला आर्ट की साईड से) है। 

5- JEE Mains में चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा के चार मेधावी।

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहारों ने फिर स्कूल की नान को चार चांद लगाये है। विद्यालय के चार मेधावियों ने देश की प्रतिष्ठित JEE Mains की परीक्षा बेहतरीन परसेंटाइल के साथ उतीर्ण की है। जिससे स्कूल मे खुशी का माहौल है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्या ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के रियान गुप्ता ने 99.68 परसेंटाइल, शिवांशु धीमान ने 99.04, हितेश धीमान ने 99.02 तथा कार्तिक वर्मा ने 97.78 परसेंटाइल हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। अब ये मेधावी एडवांस परीक्षा के लिए योग्य हो गये हैं। माना जा रहा है कि इनमे से दो से तीन विद्यार्थियों का प्रदेश में स्थान है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नही हुई है लेकिन विद्यार्थियों की सफलता से शिक्षक और अभिभावकों मे खुशी है। 

6- पदोन्नति की राह देख रहे सेवादारों को जल्द दे तोहफा: विश्नोई 

जिला स्तरीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सेवादार शिक्षा विभाग जिला सिरमौर के जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह महासचिव रामलाल व अन्य पदाधिकारियों सहित, आकाश बिश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सिरमौर गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर नाहन करमचंद को शिक्षा विभाग जिला सिरमौर में कार्यरत सेवादारों की वरिष्ठता सूची अति शीघ्र बनाकर जारी करने बारे पत्र सौंपा। जिससे लगभग 25 सेवादार जोकि प्रयोगशाला परिचर की पदोन्नति की राह देख रहे

हैं अति शीघ्र पदोन्नत हो सके तथा इन 25 रिक्त होने जा रहे पदों पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपना नियमितीकरण पर पदभार ग्रहण कर सकें। कर्म चंद ने तुरंत पत्र पर कार्यवाही करते हुए संबंधित शाखा सहायक को वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने बारे निर्देश जारी किए तथा जिला के सभी महाविद्यालय/विद्यालय/कार्यालय के मुख्याओ को पत्र जारी कर सूचना उप निदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय के ब्लॉगस्पॉट ddhesirmour.blogspot पर Google sheet पर 16-07-22 से पूर्व भरने के भी आदेश जारी किए। इस कार्रवाई को करने के लिए आकाश विश्नोई तथा जिला स्तरीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सेवादार संघ ने उपनिदेशक का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कृपाराम, गीता राम, सुरेंद्र ठाकुर, जगत सिंह, रामेंद्र सिंह, सतीश, केशवानंद, आत्माराम, अन्य सेवादारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। 


(हिमाचल)

1- मंडी में एयरपोर्ट मेरी जिद्द और ये जिद्द होगी पूरी: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट उनकी जिद्द है और यह एयरपोर्ट हर हाल में बनकर रहेगा। मंडी शहर के साथ लगते कांगणी स्थित सब्जी मंडी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम ने यह बात कही। सीएम ने कहा कि विकास को लेकर अगर जिद्दी होना है तो उसमें कोई परहेज नहीं। उन्होंने शिवधाम की जिद्द की और आज शिवधाम बनकर तैयार हो रहा है। मंडी में यूनिवर्सिटी की जिद्द की तो उसे भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसके विपरित कांग्रेस के नेताओं में कोई विजन नहीं है। अगर होता तो ये विकास के काम पहले भी हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के सभी सर्वे हो

चुके हैं और बहुत जल्द इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इससे पहले, सीएम ने यहीं पर सब्जी मंडी के सुदृढ़ीकरण, मातृ एवं शिशु अस्पताल का उदघाटन, मॉडल कैरियर सेंटर का उद्घाटन और अनाज मंडी का शिलान्यास किया। जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भी कौल सिंह ठाकुर मातृ एवं शिशु अस्पताल का भवन नहीं बना सके, जबकि इसे उनकी सरकार ने पूरा किया है। कौल सिंह ठाकुर आए दिन कहते हैं कि सरकार का डबल ईंजन हांफ गया है, जबकि खुद उनका ईंजन बैठ ही गया है।

2- हिमाचल भवन चंडीगढ़ में अब सम्मेलन हॉल भी, सीएम ने किया समर्पित।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हिमाचल भवन, चंडीगढ़ में लगभग 43.27 लाख रुपये की लागत से निर्मित सम्मेलन हॉल जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 33 प्रतिभागियों की क्षमता के इस हॉल मेें आधुनिक ध्वनि प्रसार संयन्त्र और डिसप्ले स्क्रीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आपसी संवाद और बैठकों का प्रचलन बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इसी के दृष्टिगत आधुनिक सुविधाओं से युक्त आधारभूत ढांचे के सृजन पर विशेष बल दिया जा रहा है। कोविड संकटकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अधिकांश बैठकों का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया और सभी दायित्वों का

निर्वहन बखूबी सुनिश्चित हुआ। आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक ने कार्यपद्धति को बदला है और इससे समय की बचत भी सुनिश्चित हो रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित किए जा रहे अधिकांश कार्यालय भवनों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों में नवीनतम प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विशेष बल दिया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह इमारतें इको-फ्रेंडली होने के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं को भी पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल भवन, चंडीगढ़ में इस सम्मेलन हॉल से सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, चंडीगढ़ में बसे हिमाचलवासियों, विभिन्न संघों, प्रेस व मीडिया सहित अन्य लोगों को भी अपनी बैठकों व सम्मेलनों के आयोजन के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें पर्यटन निगम की विभिन्न नवोन्मेषी परियोजनाओं की जानकारी प्रदान की।

3- कैबिनेट: हिमाचल में बंदिशों पर होगा बड़ा फैसला। 

14 जुलाई को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक रखी गई है। यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार बंदिशों पर फिर बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर राज्य सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। प्रदेश में मास्क पहनना, अस्पतालों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग फिर से अनिवार्य होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे 14 जुलाई को होने वाली प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना की विस्तृत रिपोर्ट रखेंगे। 15 दिन के भीतर हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,100 से पार हो गया है।

बीते तीन दिन से कोरोना से मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं। राज्य के जिला कांगड़ा, ऊना, शिमला, हमीरपुर और मंडी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने के लिए कहा गया है। जो लोग गंभीर हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की हिदायत दी जा रही है।
इसके अलावा बूस्टर डोज लगाने के लिए अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने कहा कि विभाग को सैंपल बढ़ाने के लिए कहा गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार ने अस्पतालों में एक मरीज के साथ एक तीमारदार को रहने के निर्देश दिए हैं। ओपीडी में भी ज्यादा भीड़ जमा न होने देने की सलाह दी गई है। 

4- नवोदय स्कूल में नौकरी के इच्छुक पढें ये खबर...

नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर के नवोदय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों के लिए नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी है और 22 जुलाई तक चलेगी। कुल 1,616 पदों पर भर्ती होगी। इनमें टीजीटी के 683, पीजीटी के 397, प्रिंसिपल के 12, संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के 181 पद शामिल हैं। प्रिंसिपल के पद के लिए साठ फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर, बीएड अथवा समकक्ष योग्यता, साथ ही  15 वर्षों का अध्यापन का अनुभव अनिवार्य है। पीजीटी के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन इंटीग्रेटेड कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में मास्टर्स के साथ बीएड, टीजीटी के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स अथवा प्रासंगिक विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर ऑनर्स जरूरी है। प्रिंसिपल के पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, पीजीटी के लिए 40 वर्ष, टीजीटी और अन्य पदों के लिए 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रिंसिपल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 से लेकर 2,09200 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं पीजीटी पदों के लिए 44,900 से लेकर 1,42400 रुपये, टीजीटी के लिए 47,600 से 1,51100 रुपये और विविध श्रेणी के शिक्षक पदों के लिए 44,900-1,42400 रुपये वेतन निर्धारित है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। 

5- हिमाचल के इन पूर्व विधायक ने होटल मे किया सुसाईड।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग हलके के पूर्व विधायक मस्त राम (75) ने सुंदरनगर के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि एएसपी आशीष शर्मा ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम चार बजे पूर्व विधायक ने एक निजी होटल में कमरा लिया था। रात को खाना खाने के बाद सुबह करीब 10:30 बजे चाय पी। करीब 12:00 बजे उन्होंने चैकआउट करना था। जब काफी देर तक वह नहीं आए तो होटल प्रबंधक ने कमरे का दरवाजा

खटखटाया। उसके बाद भी कोई रिस्पांस नहीं आया तो दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो वह अंदर पंखे से लटके हुए थे। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में विधायक ने लिखा- अपनी मौत का खुद जिम्मेवार हूं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। बैग में जो 60,000 हैं वह पत्नी को दे दिए जाएं। वहीं पुलिस ने कमरा सील कर दिया गया है। एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। परिजनों को भी सूचित किया गया है। परिजनों के आने के बाद ही शव को उतारा गया। पुलिस ने होटल स्टाफ के बयान भी दर्ज किये है।

6- गिरिपार एसटी घोषित होने पर ही आऊंगा वोट मांगने: बलदेव

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने सोमवार को बड़ा एलान कर दिया है। कमरऊ में आयोजित हाटी खुमल़ी में बलदेव तोमर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं करवा पाया तो लोगों के बीच वोट मांगने नहीं आऊंगा। बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुखता रखा है। उन्होंने कहा कि हम वोट की राजनीति नहीं करते और अगर विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं करवा सका तो क्षेत्र में लोगों के बीच वोट मांगने

नहीं आऊंगा। तोमर ने कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से एक समुदाय के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित होने से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति का प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री से मिला था जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी के पक्ष में रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी तथा मुख्यमंत्री ने खुद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हाटी मुद्दे को उनके समक्ष रखा तथा आरजीआई के अधिकारियों से भी मुलाकात कर रिपोर्ट को पक्ष में तैयार करवाई। 25 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हाटी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की जल्द ही गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जायेगा। बलदेव तोमर ने कहा की जल्द ही गिरिपार क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

7- कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना को समयबद्ध और निर्धारित मानकों में करें पूरा: प्रतिभा 

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना को समयबद्ध और निर्धारित मानकों में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सांसद निधि में खर्च नहीं हुए बजट की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा। ताकि इस पैसे को किसी दूसरे विकास कार्य के लिए खर्च किया जा सके। अधिकारियों को सभी विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए भी कहा। बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि जल जीवन मिशन में मंडी जिले में 186 योजनाओं के काम चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मंडी वृत्त के लिए 145 विभिन्न कार्य स्वीकृत हुए हैं। इनमें से 72 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और अब तक 162 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है। आयुष्मान भारत योजना के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में 85 हजार 203 परिवार पंजीकृत हैं, जिनमें से 8,028 लाभार्थियों को 5.33 करोड़ से अधिक की सहायता दी गई है। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने सांसद प्रतिभा सिंह और अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर नागरिक तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समिति को जिले में चल रही विभिन्न विकास गतिविधियों की प्रगति से अवगत कराया और बैठक में दिए निर्देशों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने की बात कही। 

8- डीजल के टैंकर में भड़की आग, 4 लाख का नुकसान।

सोमवार को लेह के लिए डीजल लेकर जा रहे टैंकर में अचानक आग भड़क गई। मनाली-रोहतांग मार्ग पर गुलाबा बैरियर से करीब तीन किलोमीटर पीछे नौ मोड़ नामक स्थान पर हुई इस घटना में टैंकर का कैबिन जलकर राख हो गया है। चलते टैंकर में आग लगने की घटना में चालक बाल-बाल बच गया। चालक ने टैंकर से कूदकर जान बचाई। हालांकि अग्निशमन विभाग और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। रोहतांग की ओर जाने वाले पर्यटकों को कुछ देेर के लिए मढ़ी में रोका गया, जबकि जो वाहन गुलाबा में पहुंच गए थे, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस विभाग को लगभग 10:00 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद

हेड कांस्टेबल विनोद के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने मौके पर पाया कि ट्रक के कैबिन से धुआं उठ रहा था, जिसने कुछ ही पल में आग की भयंकर लपटों का रूप ले लिया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। गुलाबा पहुंचे पर्यटक वाहनों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। रोहतांग की ओर जा रहे वाहन मढ़ी में रोके गए। अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए। टैंकर का कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आग की इस घटना में करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। तेल के टैंकर को आग से बचा लिया है। टैंकर का कैबिन जल जाने से करीब चार लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-