Paonta Sahib: लंबित बिलों का जल्द हो भुगतान, पेंशन मिले पहली को : रिटायर्ड टीचर यूनियन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: लंबित बिलों का जल्द हो भुगतान, पेंशन मिले पहली को : रिटायर्ड टीचर यूनियन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: लंबित बिलों का जल्द हो भुगतान, पेंशन मिले पहली को : रिटायर्ड टीचर यूनियन 

हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई पाँवटा साहिब की बैठक संघ अध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में हुई। बैठक में सेवानिवृत्त अध्यापकों ने पेंशन 9 तारीख करने के फैसले पर रोश प्रकट किया और मांग की कि पेंशन यथावत महीने की पहली तारीख को ही दी जानी चाहिए। संघ अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पेंशनर्स की अनदेखी कर रही है। मेडिकल बिलो का भुगतान 2 वर्षों से रुका पड़ा है, करोड़ों के बिल भुगतान के लिए रुके पड़े हैं। मांग की गई कि सरकार मेडिकल भुगतान के लिए शीघ्र बजट का प्रावधान करें। पेंशनर्स की 12% डीए की किस्त 21 महीने के एरियर सहित जो जुलाई 2022 से रुका हुआ है, दशहरा-दीपावली से पहले जारी करने के आदेश सरकार शीघ्र

करें। 2016 से 2022 तक सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के ग्रेविटी, लिव इन कैशमेंट एवं महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। संघ ने लंबित बिलों का भुगतान शीघ्र करने के आदेश की पुरजोर मांग की है। संघ अध्यक्ष सैनी ने कहा कि कम्यूटेशन की वसूली को अन्य राज्यों के समान 11 वर्षों में किया जाए। संघ के सहसचिव सुरजीत सिंह सैनी ने कहा कि सरकार पेंशनरों की लटकी हुई मांग 65-70- 75 की आयु पूरी करने वाले पेंशनरों के वेतन में 5-10-15% बढ़ोतरी समायोजित करें। बैठक में गुरदयाल सिंह सैनी संघ अध्यक्ष, सुरजीत सिंह महामंत्री सहित भूषण कुमार शर्मा, ओम प्रकाश, ताराचंद मेहता, सुरजीत सिंह सैनी, जुगल किशोर, संतराम शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, के एस गुलरिया, खजान सिंह चौहान, यादराम, राजेश रोहिला, प्रेमचंद सैनी, मामचंद शर्मा, गुमान सिंह चौहान, प्रकाश चंद, किशन सिंह गतवाल, विजय शर्मा, जसवीर कौर और गुरमुख सिंह मुसाफिर आदि उपस्थित रहे। संघ की अगली बैठक 9 नवंबर को होगी।