JEE Mains में चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा के चार मेधावी ddnewsportal.com
JEE Mains में चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा के चार मेधावी
बेहतरीन परसेंटाइल के साथ परीक्षा की उतीर्ण, निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने जताई खुशी
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के होनहारों ने फिर स्कूल की नान को चार चांद लगाये है। विद्यालय के चार मेधावियों ने देश की प्रतिष्ठित JEE Mains की परीक्षा बेहतरीन परसेंटाइल के साथ उतीर्ण की है। जिससे स्कूल मे खुशी का माहौल है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की
कामना की है। प्रधानाचार्या ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के रियान गुप्ता ने 99.68 परसेंटाइल, शिवांशु धीमान ने 99.04, हितेश धीमान ने 99.02 तथा कार्तिक वर्मा ने 97.78 परसेंटाइल हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। अब ये मेधावी एडवांस परीक्षा के लिए योग्य हो गये हैं। माना जा रहा है कि इनमे से दो से तीन विद्यार्थियों का प्रदेश में स्थान है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नही हुई है लेकिन विद्यार्थियों की सफलता से शिक्षक और अभिभावकों मे खुशी है।