Paonta Sahib: सोलन और पाँवटा साहिब ने जीते अपने-अपने मैच ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सोलन और पाँवटा साहिब ने जीते अपने-अपने मैच ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सोलन और पाँवटा साहिब ने जीते अपने-अपने मैच

पाॅंवटा साहिब गवर्नमेंट कॉलेज में तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू, देखें शेड्यूल...

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हूई। चैंपियनशिप में जिला सिरमौर एवम जिला सोलन के लीग मैच का आगाज़ हुआ। इस कार्यक्रम में बलविन्दर सिंह, मुख्य ग्रंथी, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जिनका  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन

किया। डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने मंच से मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का महाविद्यालय के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है और गुरु की कृपा के फलस्वरूप महाविद्यालय 2017 में बी प्लस प्लस ग्रेड से नवाज़ गया है और ग्रेड के उन्नतिकरण के लिए संघर्षरत है। मुख्यातिथि बलविन्दर सिंह ने अपने अभिभाषण में महाविद्यालय को चैंपियनशिप के आयोजन की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को खेलकूद को समाजसेवा से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक हृष्ट पुष्ट युवा यदि समाज सेवा से जुड़ जाए तो देश और समाज प्रगति के शिखर पर पहुँच सकता है। प्रो०दीपा चौहान एवम डॉ पूजा भट्टी ने क्रिकेट चैंपियनशिप के औपचारिक शुभारंभ पर मंच संचालन किया।  क्रिकेट प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ विवेक नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये महाविद्यालय में होने वाले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप में जिला सोलन और सिरमौर के बीच के लीग मैच होंगे जिसमें राजकीय महाविद्यालय अर्की, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

सोलन, राजकीय महाविद्यालय नाहन एवम राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीमें भाग ले रही है। 
प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय अर्की और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन के बीच खेला गया जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन की टीम 47 रन से विजयी रही। पहले दिन का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय नाहन एवम राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के बीच खेला गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीम 71 रन से विजयी रही। आयोजक सचिव प्रो भारती ने बताया कि 21 अक्टूबर को दोनों विजयी टीमें सोलन और पांवटा साहिब क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए खेलेगी। क्वार्टर फाइनल मैच 22 अक्टूबर 2022 को विजयी टीम और राजकीय महाविद्यालय ऊना की टीम के बीच खेला जाएगा, जिसमें विजयी टीम क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमी-फाइनल में भागीदारी सुनिश्चित करेगी। मैच के दौरान महाविद्यालय के प्रसिद्ध खिलाड़ी सार्थक, सचिन और रोहित शर्मा ने से लाजवाब  कमेंटरी से दर्शकों के उत्साह  को बांधे रखा।