सिरमौर की एक और बेटी नेशनल में दिखाएगी जोहर ddnewsportal.com

सिरमौर की एक और बेटी नेशनल में दिखाएगी जोहर ddnewsportal.com

सिरमौर की एक और बेटी नेशनल में दिखाएगी जोहर

हरिपुरधार क्षेत्र के छोटे से गांव की बालिका का कबड्डी में नेशनल को सिलेक्शन

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की एक और बेटी कबड्डी में नेशनल स्तर पर जिले का नाम रोशन करेगी। जिले के छोटे से गांव दिउड़ी की मुस्कान राणा अंडर-14 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछले दिनों मंडी जिले के सरकाघाट में हुई प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मुस्कान राणा ने सिरमौर की टीम को कबड्डी चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन

करने पर उन्हें प्रदेश की बेस्ट रेडर के खिताब से नवाजा गया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल में सिरमौर ने सोलन को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया था। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने चयन कर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया और उन्हें प्रदेश की टीम में शामिल किया गया। मुस्कान राणा ने तीसरी कक्षा से ही कबड्डी खेलना शुरू किया था। इस वर्ष खंड स्तर की प्रतियोगिया में अव्वल प्रदर्शन करने के बाद उनका चयन जिले की टीम में हुआ था। मुस्कान आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। वह नेशनल खिलाड़ी प्रियंका नेगी को आदर्श मानती हैं। मुस्कान ने बताया कि प्रियंका नेगी की तरह उनकी भी भारतीय टीम से खेलने का लक्ष्य है। बताया कि शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र शर्मा की प्रेरणा से ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। बचपन से इस खेल के लिए माता-पिता ने उन्हें प्रेरित किया।