अंजना और काजल के पहाड़ी नृत्य की हुई सराहना ddnewsportal.com

अंजना और काजल के पहाड़ी नृत्य की हुई सराहना ddnewsportal.com

अंजना और काजल के पहाड़ी नृत्य की हुई सराहना

कफोटा स्कूल में सात दिनों से चल रहा ये कार्यक्रम सम्पन्न, एसएमसी अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल कफोटा के
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का आवासीय शिविर का आज समापन हो गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ठाकुर धर्म सिंह चौहान ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रुप में व्यापार मंडल कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यह शिविर 14 अक्टूबर से शुरू हुआ था। इस शिविर में 44 एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती वंदना से किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों को कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर के द्वारा शॉल व टोपी भेंट करके किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य उपस्थित मेहमानों को एनएसएस की टोपी पहनाई गई। इसके बाद एनएसएस वॉलिंटियर्स कुमारी अंजना और काजल के द्वारा सभी के समक्ष

पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कुमारी काजल शर्मा के द्वारा सात दिवसीय एनएसएस रिपोर्ट रखी गई, जिसमें बताया गया कि इन 7 दिनों के शिविर में क्या-क्या कार्य किए गए। कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद व स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन एनएसएस वॉलिंटियर्स कुमारी निरीक्षण निलक्षी पुंडीर ने बहुत अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम चौहान ने छात्रों को नशा व मोबाइल फोन के दुष्परिणाम के बारे में वॉलिंटियर्स को जागरूक किया। क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष नरेश शड़वाल

ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आप सभी अपने चरित्र में अपने व्यक्तित्व में अच्छी आदतें डालें और पढ़ाई के ऊपर ध्यान दें। वॉलिंटियर्स को तपेंद्र ठूंडू व अध्यक्ष ठाकुर धर्म सिंह ने भी संबोधित किया तथा छात्रों को सामाजिक बुराई से दूर रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने सभी का धन्यवाद किया तथा उपस्थित लोगों को पाठशाला के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में कुमारी मनीषा, कमलेश ,मंजू, श्रुति वर्मा, निकिता, विजय लक्ष्मी, मंजू और सिमरन इत्यादि वॉलिंटियर्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को भावविभोर कर दिया तथा कार्यक्रम को और सुंदर बनाया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पाठशाला के उप प्रधानाचार्य सुरेश चौहान, कश्मीर ठाकुर, राजूराम व अन्य सभी अध्यापक मौजूद रहे।