Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन स्कूल के बच्चों ने एकत्रित किया 40 किलोग्राम प्लास्टिक ddnewsportal.com
Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन स्कूल के बच्चों ने एकत्रित किया 40 किलोग्राम प्लास्टिक
विश्व पर्यावरण दिवस पर ली पृथ्वी को हरा भरा बनाने की शपथ
प्रतिवर्ष 5 जून को मां धरती को बचाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में भी पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह और अभिरुचि के साथ मनाया गया। बच्चों ने धरती मां को बचाने के लिए शपथ ली तथा इस धरती पर कूड़ा कचरा ना फैलाने का प्रण लिया। इसी श्रृंखला में छोटे बच्चों ने 40 किलोग्राम प्लास्टिक और पॉलिथीन इकट्ठा किया।
इस अवसर पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा तथा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की फाउंडर और सीईओ स्मृति वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया और यह भी बताया कि बढ़ता हुआ प्रदूषण, कटते हुए वृक्ष और फैलता हुआ प्लास्टिक किस प्रकार हमारी जीवन शैली को प्रभावित कर रहा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने इको वॉरियर्स छात्रों को बैच देकर सम्मानित किया। विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने भी पर्यावरण संरक्षण को नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया तथा वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी बताया।