ये है सिरमौर का सबसे स्वच्छ सरकारी विद्यालय ddnewsportal.com
ये है सिरमौर का सबसे स्वच्छ सरकारी विद्यालय
ओवरऑल केटेगरी में मिला फाइव स्टार रैंक और 100 फीसदी नंबर, उपायुक्त 2 जुलाई को करेंगे सम्मानित।
जिला सिरमौर का स्वच्छता के मामले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग सर्वश्रेष्ठ रहा है। डाइट नाहन और उपायुक्त कार्यालय से स्कूलों के निरिक्षण पर गई टीम ने नारग स्कूल को सबसे बेहतर आंका है। दरअसल, जिला सिरमौर के 1462 विद्यालयों में से 11 विद्यालयों को विभिन्न 21 वर्गों के अंतर्गत चुना गया है। जिला परियोजना अधिकारी डाइट नाहन ऋषि पाल
शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से जिला सिरमौर के 45 विद्यालयों को ऑनलाइन के माध्यम से पात्रता एवं रजिस्ट्रेशन मिला। सिरमौर के 6 विद्यालयों को ओवरऑल कैटेगरी में फाइव स्टार और फोर स्टार रैंक मिला है। 2 जुलाई 2022 को चयनित विद्यालय मे से अव्वल
रहे विद्यालयों की उत्कृष्ट गतिविधियां भी सांझा की जाएगी। इन सभी विद्यालयों में सबसे अधिक अंक लेने वाला विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग है। जिसने 100% अंक प्राप्त किए हैं।। इस प्रतियोगिता में 14 शिक्षा खंडों में से राजगढ़ , नारग, नाहन , सुरला, माजरा,
संगडाह और ददाहू उत्कृष्ट रहे हैं। 2 जुलाई 2022 को जिला उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम द्वारा डाइट नाहन में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।