शिलाई: रैंकिंग आंकलन को शिलाई डिग्री कॉलेज पंहुची निरीक्षण टीम, प्राचार्य डाॅ जे आर कश्यप ने किया स्वागत ddnewsportal.com
शिलाई: रैंकिंग आंकलन को शिलाई डिग्री कॉलेज पंहुची निरीक्षण टीम, प्राचार्य डाॅ जे आर कश्यप ने किया स्वागत
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की रैंकिंग के लिए गठित विभिन्न टीम द्वारा आजकल सिरमौर जिला के अलग अलग कॉलेज के दौरे किये जा रहे है। इसी रैंकिंग आंकलन के लिए अध्यक्षा डॉ. हरप्रीत कौर, प्रचार्या महाविद्यालय दिग्गल के नेतृत्व में छ: सदस्य ने टीम ने बीते बुधवार को राजकीय महाविद्यालय, शिलाई का दौरा कर कॉलेज को प्रमुख मानकों पर आंका। इनमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा, शोध कार्य, सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ, शिक्षकों की योग्यता, छात्र समर्थन सेवाएँ, और संपूर्ण परिसर सुविधाएँ शामिल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे आर कश्यप ने टीम का कॉलेज प्रांगण में स्वागत किया तथा SAR रिपोर्ट उन्हें सौंपी। कॉलेज ने
शैक्षणिक प्रदर्शन, छात्र सहभागिता और उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण स्टाफ में अपनी मजबूती प्रदर्शित की, जिसे टीम द्वारा सराहा गया। रैंकिंग से राज्य स्तर पर संसाधनों का बेहतर आवंटन और योजना बनाने में सहायता मिलेगी, साथ ही कॉलेजों को अपने शैक्षणिक प्रस्तावों को सुधारने के लिए प्रेरणा मिलेगी। यह आकलन कुल 1100 अंक से किया जायेगा तथा हर महाविद्यायल को अर्जित अंकों के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। इस निरीक्षण में IQAC के समन्वयक अजय कुमार, सदस्य नरेंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, विद्या वर्मा, कमलेश कुमार, रविंद्र कुमार, आत्मा राम, कार्यालय अधीक्षक कामराज, एवं अधीक्षक नगेश घिल्डियाल ने विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत SAR रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में अहम् भूमिका निभाई। अंतिम परिणाम और रैंकिंग इस वर्ष के अंत में प्रकाशित की जाएगी, जिससे कॉलेज अपनी प्रगति का मूल्यांकन कर आगामी सत्रों में निरंतर सुधार की दिशा में कार्य कर सकेंगे।