Paonta Sahib: LED लाइट्स का करें अधिक से अधिक उपयोग: पराशर, कॉलेज में ऊर्जा क्लब का कार्यक्रम ddnewsportal.com
Paonta Sahib: LED लाइट्स का करें अधिक से अधिक उपयोग: पराशर, कॉलेज में ऊर्जा क्लब का कार्यक्रम
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाविद्यालय पाँवटा साहिब के ऊर्जा क्लब द्वारा आज एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनुराग पराशर, जो कि हिमाचल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड शिमला के एडिशनल डायरेक्टर हैं, ने ऊर्जा बचत के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
अनुराग पराशर ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के लिए LED लाइट्स का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए, जिससे बिजली की खपत में कमी लाई जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि हम अपने घर में बिजली के पावर लोड को सही तरीके से प्रबंधित करें, तो इससे भी ऊर्जा की बचत संभव है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला ने की। उन्होंने छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया और इसे दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम के दौरान अंकुर भारद्वाज (SDO- HPSEBL, Sub-Division No.1,Paonta Sahib), गुरुदत्त चौहान (SDO-HPSEBL, Sub-Division No.2, Paonta Sahib) एवं गौरव वर्धन (Junior Engineer, Electrical Section Paonta-Sahib) भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे।