गुड न्यूज़- गांव मे ऐसे युवा हों तो क्या बात ddnewsportal.com

गुड न्यूज़- गांव मे ऐसे युवा हों तो क्या बात ddnewsportal.com
शिलाई: गरीब परिवार के घर की छत डालते शिलाई गाँव के युवा

गुड न्यूज़- गांव मे ऐसे युवा हों तो क्या बात

गरीब के घर की छत डालकर किया नेक कार्य, फोजियों ने भी दिया आर्थिक सहयोग

कार्तिक तोमर-शिलाई

शिलाई गाँव के युवाओं ने रविवार को एक निर्धन परिवार की छत डाल कर एक मिसाल कायम की है। स्व.सूरत सिंह उर्फ शहंशाह पुत्र मोहतु राम की किडनी खराब होने से मौत हो गई। इससे पूर्व सूरत सिंह के 12 वर्षीय बेटे की

किडनी रोग से मौत हो गई थी। बेटे के इलाज के लिए सूरत सिंह ने घर की सारी कमाई बेटे प्रकाश के इलाज पर लगा दी। बेटे की मौत के बाद वह स्वम बीमार हो गया गावँ के लोगो ने भी उसकी आर्थिक सहायता की लेकिन अन्तोगत्वा उसकी भी मौत हो गई। सूरत सिंह की मौत के बाद घर मे उसकी पत्नी लीला देवी, दो बेटियां, एक बेटा तथा बूढ़ी मां रह गई। बरसात के दिनों

में उनका मकान गिरने लगा तो गावँ के युवाओं ने पहले घर गिराया उसके बाद पंचायत से मकान के लिए धनराशि स्वीकृत करवाई। और उसके बाद गावँ के सभी युवाओं ने रेत, बजरी, ईंटो को श्रमदान में ढुलान की ओर आज घर की छत भी डाल दी गई है। आज सुबह से ही गाँव के युवा इस कार्य मे जुट गए थे। युवाओं का कहना है कि गाँव के दो फौजी, हितेंद्र नेगी व जवाहर देसाई ने मकान बनाने में आर्थिक सहयोग दिया अन्यथा पंचायत से स्वीकृत

राशि से महज एक कमरे का निर्माण सम्भव था। फोजीयों के सहयोग व अंशदान से उक्त परिवार के लिए तीन कमरे, बाथरूम व शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। सूरत सिंह की माता हीरो देवी व पत्नी लीला देवी का कहना है कि गाँव के युवाओं के सहयोग से उन्हें घर मिल पाया है। जिसके लिए ग्रामवासियो के अमूल्य सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।