दीवाली पर देसी सामान को दें तरजीह: चौहान ddnewsportal.com
दीवाली पर देसी सामान को दें तरजीह
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने की जनता से अपील, सड़क पर मिट्टी के बर्तन बेचने वालों की भी रोशन करें दीवाली।
सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान का कहना है कि हमे दीवाली पर देसी सामान को तरजीह देनी चाहिए। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान मे मजदूर नेता ने बताया कि हमे दीवाली पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर भारत मे निर्मित सामान को
अपनाना चाहिए। साथ ही दीवाली को प्रदूषण रहित मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हम किसी मिट्टी के बर्तन और दीये बेचने वालों से सामान खरीदते हैं तो जहां एक गरीब को दो वक्त की रोटी मिलेगी वहीं रोशनी के पर्व को प्रदूषण रहित मना सकते हैं। उन्होने कहा कि आजकल बाजार मे चीन का आर्कषक सामान पंहुचा हुआ है जिसमे लड़ियां और अन्य ईलेक्ट्रोनिक की चीजें शामिल है। हमे इनके स्थान पर भारत मे निर्मित साजो सजावट का सामान खरीदना चाहिए और दीवाली पर अपने लोगों के साथ खुशियां मनानी चाहिए।