Paonta Sahib: राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए फाइनल हुए चीफ गेस्ट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए फाइनल हुए चीफ गेस्ट, समापन पर पंहुचेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
पांवटा साहिब में 14 से 16 अक्तूबर तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के लिए कलाकारों के बाद अब मुख्य अतिथि का भी चयन कर लिया गया है। अध्यक्ष राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव समिति पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया की प्रथम सांस्कृतिक संध्या 14 अक्तूबर 2024 को बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला सिरमौर सुमित खिमटा मौजूद रहेंगे इसके साथ ही दूसरी सांस्कृतिक संध्या मंगलवार 15 अक्तूबर 2024 को होगी। उसमें चीफ गेस्ट के रूप में पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी मौजूद रहेंगे। तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या बुधवार 16 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं
रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे आपको बता दे कि इससे पहले तीनों सांस्कृतिक संध्याओं के लिए गायकों का चयन कर लिया गया है। पहली सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी नाइट में स्टार नाइट के तौर पर कुलदीप शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड नाइट में कुमार साहिल मुख्य आकर्षक रहेंगे। इसी के साथ ही तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य आकर्षण पंजाबी नाइट में जस्सी गिल व बब्बल राय अपनी प्रस्तुति देंगे। आपको बता दें कि कुलदीप शर्मा और कुमार साहिल को आपने पिछली बार भी यमुना शरद महोत्सव में सुना होगा। इन्हें इस बार फिर से मौका दिया गया। साथ ही अभिज्ञ बैंड भी फिर से इस बार अपनी प्रस्तुति देगा। इसके साथ ही उत्सव में मां यमुना की आरती प्रतिदिन शाम को आयोजित की जाएगी। साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा और भव्य आतिशबाजी भी होगी। इस उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य तौर पर वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल तथा टेबल टेनिस की खेलें आयोजित की जानी है।