गायकी मे जसप्रीत तो शायरी मे कुलवंत सिंह ने मारी बाजी ddnewsportal.com

गायकी मे जसप्रीत तो शायरी मे कुलवंत सिंह ने मारी बाजी ddnewsportal.com

गायकी मे जसप्रीत तो शायरी मे कुलवंत सिंह ने मारी बाजी

पांवटा साहिब मे रोटरी क्लब और पोएटिक आत्मा फाउंडेशन के सहयोग से हुनर-ए-हिमाचल स्टार नाईट का आयोजन, बाहर से आए कलाकारों ने भी दी बेहतरीन प्रस्तुति

रोटरी क्लब पांवटा साहिब और पोएटिक आत्मा फाउंडेशन द्वारा ग्रैंड मुशायरा, शायरी और गायकी  का कार्यक्रम पहली बार पांवटा साहिब में आयोजित किया गया। हुनर-ए-हिमाचल कार्यक्रम के दौरान जहां स्थानीय प्रतिभागियों के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुई वहीं बाहर से आए उभरते कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन

किया। इस दौरान दिन मे हुए ऑडिशन मे गायकी मे जहां जसप्रीत सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सिमरन भारती तथा तीसरे स्थान पर शाहरूख रहे। सांत्वना पुरस्कार नवकीर्ति ठाकुर को मिला। इसी प्रकार शायरी स्पर्धा मे कुलवंत सिंह पहले स्थान पर रहे। दूसरा स्थान शैफाली तो तीसरा स्थान नितिका भारती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार अवंतिका सकलानी को मिला। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि समाज सेवक

अनिल सैनी, गेस्ट ऑफ ऑनर रोटेरियन एनपीएस सहोता तथा स्पेशल इनवाइटी बतौर मुख्य अतिथि चीफ गेस्ट डॉ गौरव गुप्ता चेयरमैन डेंटल कॉलेज रहे। जिनके द्वारा  विजेताओं को सम्मानित किया गया।   
इसमें गायकी, शायरी और कविता की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें की विजेताओं को गायकी श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार रोटेरियन एनपीएस नारंग

द्वारा 5100 और द्वितीय पुरस्कार 3100 और तृतीय पुरस्कार रोटेरियन गुरप्रीत सिंह द्वारा 2100  रूपए की राशि प्रदान की गई।
शायरी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार रोटेरियन सुमेश वर्मा  द्वारा 5100 और द्वितीय पुरस्कार रोटेरियन गुरमीत कौर नारंग द्वारा 3100 और तृतीय पुरस्कार रोटेरियन  डॉक्टर सूरज भैयाना द्वारा 2100  रूपए कि राशि प्रदान की गई।
वहीं सांय छह बजे के बाद स्टार नाईट का आयोजन किया गया जिसमे हिमाचल के उभरते गायकों के साथ साथ चंडीगढ़ और लखनऊ आदि स्थानों से आए मशहूर गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब आनंदित

किया। इनमे डॉक्टर रहमान मुस्विर दिल्ली से, वरुण आनंद लुधियाना से, सावन शुक्ला वाराणसी से, थॉमस पॉल चंडीगढ़ से, अभिषेक तिवारी शिमला से, रजनीश कुमार चंडीगढ़ से आदि गायकों ने भी शाम को और ज्यादा खूबसूरत बनाया। जिसमें शुरुआत में शिमला से आए हुए मनमोहन ठाकुर और शुभांक ठाकुर ने बॉलीवुड सांग गाकर जनता का खूब मनोरंजन किया। उसके बाद चंडीगढ़ से आए शुभम चोपड़ा ने पंजाबी और हिंदी गाने गाकर और कॉमेडी करके जनता का बहुत ही ज्यादा मनोरंजन किया। रात की आखरी प्रस्तुति सिरमौर की बहुत बड़ी शान  ठाकुर रघुवीर सिंह ने दी और अपने पहाड़ी गानों से जनता को खूब नचाया। 
रोटरी प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उदेश्य बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश देना और कोरोना काल मे मानसिक दबाव से जूझ रहे युवाओं का मनोरंजन कर उनके तनाव को कम करना रहा। इसमे बच्चों ने खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम में सिरमौर की उभरती हुई कलाकार कविता पुंडीर भी मौजूद रही जो मिस ईवा हिमाचल भी रह चुकी है व कुमार सानू और कुलदीप शर्मा जेसे बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी है। इन्होने कुछ पंजाबी हिट गानों

मे भी काम किया है। कार्यक्रम मे अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी एनपीएस सहोता, रोटरी पूर्व प्रेजिडेंट अनिल सैनी, डाॅ परवेश सबलोक, अरूण शर्मा, इंद्रजीत सिंह मिक्का आदि सहित रोटरी रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह, डाॅ सूरज भैयाना, गुरप्रीत सिंह, रिपुदमन कालरा, सुमेश वर्मा, रोटेरियन कुलवंत सिंह चौधरी, रोटेरियन यशपाल धीमान रोटेरियन यथार्थ गुप्ता, पोएटिक आत्मा फाउंडेशन के सदस्य गौरव मेहता, प्रवेश ठाकुर,

हिमांशु मेहता, आकाश दीप, मोहित बग्गा, दीपक चौधरी, हरप्रीत चौधरी और रोटरी क्लब द्वारा इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन राकेश रेहल और राकेश गर्ग मौजूद रहे। रोट्रेक्ट क्लब कैटालिस्ट फॉर चेंज के सदस्यों पूजा ठाकुर, भारती, दीप्ति ठाकुर, विक्रम ठाकुर, दीपिका कपूर, अंकित चौहान, अंकित अग्रवाल, भार्गव तोमर, सचिन शर्मा, रवीना, अमित तिवारी, सुभाष चौहान, प्रतीक चौहान, नेहा कपूर, नूतन ठाकुर, खुशबू, काजल कश्यप, रोबिन चौहान और रोटरेक्ट क्लब के चेयरमैन भार्गव तोमर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।