Paonta Sahib: समाजसेवी राहुल रमौल ने बेटे के जन्मदिन पर खिलाड़ियों को भेंट किए ट्रैकसूट, शूज व किट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: समाजसेवी राहुल रमौल ने बेटे के जन्मदिन पर खिलाड़ियों को भेंट किए ट्रैकसूट, शूज व किट  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: समाजसेवी राहुल रमौल ने बेटे के जन्मदिन पर खिलाड़ियों को भेंट किए ट्रैकसूट, शूज व किट

खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु खिलाड़ियों को मोटिवेशन हेतु समाजसेवी राहुल रमौल आर आर स्पोर्ट्स ने कोटड़ी व्यास के खिलाड़ियों को किट व ट्रैकसूट भेंट किये। आज अपने बेटे के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर कोटडी व्यास के हैंडबॉल के खिलाड़ियों को किट व ट्रैकसूट तथा शूज भेट किए। खिलाड़ियों ने किट, ट्रैकसूट व शूज लेने के बाद खुशी व्यक्ति की। टीम के खिलाड़ियों स्नेहा, दीपिका, महक आदि ने बताया कि आर आर स्पोर्ट्स के ओनर राहुल रमौल हमेशा कोटड़ी व्यास राज्य स्तरीय

 प्लेयरों व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मोटिवेशन हेतु कुछ ना कुछ दान करते रहते हैं। हम उनका तहे दिल से धन्यवादी रहेंगे। वहीं स्पोर्ट्स किट स्पॉन्सर करने पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मानसिंह, सदस्य सुमन देवी, मीरा, राजकुमार मुल्क राज हेमराज पवन कुमार, राजेश  चौधरी मोबाइल गैलरी माजरा, युवा समाजसेवी सुखविंदर ने भी राहुल रमौल को बच्चों को स्पोर्ट्स किट ट्रैकसूट, शूज देने हेतु धन्यवाद किया। बच्चों कोच धर्मेंद्र चौधरी व स्पोर्ट्स किट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने बेटे पूर्वित रमौल को जन्म दिवस की बधाई व शुभ आशिर्वाद भी दिया व कोच ने बताया कि इससे पहले भी योग टीम को योग किट स्पॉन्सर व हैंडबॉल ओपन वूमेंस  टीम को किट प्रदान की थी। हमेशा राहुल  रमौल ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों और गरीब खिलाडियो व गरीब बच्चों के लिए कुछ ना कुछ दान देते रहते हैं। इसके लिए मे स्कूल प्रशासन और अपनी तरफ से तहे दिल से उनका धन्यवाद करता हूं।