Himachal News: गिरिपार के डांगरा को मिलेगा जीआई टैग! हाटी विकास मंच ने लोईया के बाद भौगोलिक संकेतक को दस्तावेज़ किए जमा ddnewsportal.com

Himachal News: गिरिपार के डांगरा को मिलेगा जीआई टैग! हाटी विकास मंच ने लोईया के बाद भौगोलिक संकेतक को दस्तावेज़ किए जमा  ddnewsportal.com

Himachal News: गिरिपार के डांगरा को मिलेगा जीआई टैग! हाटी विकास मंच ने लोईया के बाद भौगोलिक संकेतक को दस्तावेज़ किए जमा

प्रदेश हाटी विकास मंच पंजीकृत, हिमाचल प्रदेश ने आज डांगरा (Dangra) को भौगोलिक संकेतक (Geographical Indication – GI) टैग दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सभी आवश्यक दस्तावेज़ हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (HIMCOSTE) में प्रस्तुत कर दिए हैं।

प्रदेश हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने बताया कि इन दस्तावेज़ों में डांगरे का विस्तृत विवरण, परंपरागत निर्माण विधियां, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व, उत्पादन क्षेत्र से जुड़े साक्ष्य, तथा फोटोग्राफिक प्रमाण शामिल हैं।

डांगरे का सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व:
 
डांगरे का सिरमौर जनपद के ट्रांसगिरी क्षेत्र की गौरवशाली धरोहर है। ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार, इसका संबंध भगवान परशुराम के दिव्य अस्त्र फरसा से माना जाता है। ट्रांसगिरी क्षेत्र में भगवान परशुराम को कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है और श्री रेणुका जी मंदिर इसका प्रमुख तीर्थस्थल है। डांगरा केवल एक सांस्कृतिक प्रतीक ही नहीं बल्कि साहस और सुरक्षा का भी द्योतक रहा है। प्राचीन काल में समुदाय के लोग इसे जंगलों में अपने साथ रखते थे और यह राजपूत कुल द्वारा युद्धों में भी प्रयोग किया जाता था। इसके अतिरिक्त, हर वर्ष 11 जनवरी को मनाए जाने वाले माघी त्यौहार में डांगरे का विशेष धार्मिक उपयोग होता है।

हेरिटेज व रोजगार से जुड़ा पहलू: 

आज भी स्थानीय मेले, त्यौहारों और लोक-नृत्यों में डांगरे का प्रयोग किया जाता है, जो नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ता है। जीआई टैग मिलने से न केवल इस विरासत को संरक्षित किया जा सकेगा, बल्कि इससे पारंपरिक कारीगरों को आजीविका भी मिलेगी और सिरमौर की पहचान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त होगी।

प्रदेश हाटी विकास मंच के कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी एन भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार सिरमौरी लोइया को जीआई टैग दिलाने की प्रदेश हाटी विकास मंच ने प्रक्रिया की थी, उसी प्रकार डांगरे का पंजीकरण भी हाटी समाज और पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगा। इस मौके पर प्रदेश हाटी विकास मंच के महासचिव डॉक्टर अनिल भारद्वाज , संगठन महामंत्री मोहन शर्मा,मुख्य प्रवक्ता विवेक तोमर, कानूनी सलाहकार एडवोकेट रोहन तोमर, सतपाल चौहान, रिसर्च स्कॉलर राजेश पोजटा आदि उपस्थित रहे।