विरोध की चिंगारी....... 07 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
विरोध की चिंगारी.......
07 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
प्राईमरी से स्कूल खुलेंगे, भाजपा-कांग्रेस मे बगावती सुर, देश की तरक्की, बोलने को बहुत कुछ, चेतन के आंसू, वीरभद्र विकास समिति, दो टर्म की अधिसूचना, डेडबाॅडी को घंटो इंतजार और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) प्रथम नवरात्र
स्थानीय (सिरमौर)
1- सोनिया भाटिया होंगी रोटरी पांवटा सखी की अगली प्रेजिडेंट।
सोनिया भाटिया को अगले वर्ष जुलाई 2022 के लिए रोटरी पांवटा सखी की प्रधान चुना गया है। वर्तमान प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक ने मीटिंग में अगले वर्ष के प्रधान की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी रोटरी के संस्थानों में एक वर्ष की ही जिम्मेवारी मिलती है। डॉक्टर नीना सबलोक ने नई प्रधान चुनने पर सोनिया भाटिया को बधाई दी, साथ ही मीटिंग में मौजूद सभी मेंबर्स ने भी शुभकामनायें दी और भरोसा दिलाया की सभी सखी क्लब के मेंबर्स
भरपूर सहयोग देंगे और रोटरी पोंटा सखी क्लब को और भी उंचाईयों पर लेकर जायेंगे। सोनिया भाटिया ने भी कहा कि वो अपने कार्यकाल में महिलाओं के सशक्तिकरण करने के लिए कार्य करेगी, बच्चो की शिक्षा सम्बन्धी सुविधा देना, बजुर्गो की स्वस्थ सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध हो और पांवटा नगरी का सौन्दर्यकरण के कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ सोनिया ने ये भी कहा की जैसे डॉक्टर नीना सबलोक ने इस सखी क्लब सभी सदस्यों को एक माला में पिरो के रखा है और जैसे प्रोजेक्ट करती है उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। वह उनकी दी हुई इस जिम्मेवारी को निभाने की पूरी कोशिश करेगी। अपनी इच्छा जताते हुए यह भी कहा कि वो अपने पति हिमांशु भाटिया और पूर्व प्रेजिडेंट अनिल सैनी से प्रेरणा लेते हुए वैसे ही कार्य करना चाहती है जैसे उन्होंने अपने कार्यकाल में किये थे। जैसे डिस्ट्रिक्ट में भी उन दोनों ने अपनी अच्छी छवि बनायीं है और रोटरी पांवटा साहिब को पूरी डिस्ट्रिक्ट में आज मान सम्मान से देखा जाता है।
रोटरी पांवटा साहिब के प्रधान मनमीत सिंह और अगले वर्ष रोटरी पांवटा साहिब के प्रधान ने भी सोनिया भाटिया को बधाई दी और साथ मिल के विकास के कार्य करने का भरोसा दिया।
2- प्रधानमंत्री ने किया पांवटा सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में पीएम केयर योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का उत्तराखंड से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। पांवटा साहिब अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करने के लिए दो बड़े स्क्रीन स्थापित किए गए, जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों ने पीएम केयर योजना के शुभारंभ
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर योजना ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल शुभारंभ के पश्चात बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी ने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से पांवटा साहिब सहित देश के अन्य प्रदेशों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांटों का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद पांवटा क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य खाद्य आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, ए.पी.एम.सी. अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, तथा अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
3- त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में नवरात्र पर्व के पहले दिन 10 हजार श्रद्वालुओं ने किए माता के दर्शन।
त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के पहले दिन लगभग 10 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि पहले दिन माता को लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये नगद राशि और 1 किलो 50 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया बाला सुंदरी
मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्रि के पहले दिन पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल व उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज सुबह 5 बजे मंदिर पहुंचकर आरती में भाग लिया और मां बाला सुंदरी के दर्शन किए। नवरात्रि के पहले दिन जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के नियमों का पालन करवाया गया व सभी श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी गई। इस अवसर पर एसडीएम नाहन व सहायक आयुक्त मेला कमेटी रजनेश कुमार ने बताया कि इस पूरे मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसके अतंर्गत उचित दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सेनिटाइज करना शामिल है। मन्दिर प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं को न्युनतम 6 फुट की दूरी बनाई रखनी होगी। इसके अतिरिक्त, मन्दिर में दर्शन के दौरान मूर्तियों को छूने तथा चुन्नी चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा और मन्दिर में भजन-कीर्तन, की अनुमति नहीं होगी। जबकि धर्मशालाओं में 50 प्रतिशत क्षमता पर रात्री ठहराव की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त मन्दिर परिसर के बाहर लगने वाले लंगर की अनुमति नही होगी। आदेशानुसार केवल सूखा प्रसाद ही चढाया जा सकेगा व श्रद्धालुओं की सामुहिक या व्यक्तिगत रूप से पूजा-अर्चना, कन्या पूजन, हवन, मुन्डन पर प्रतिबंध रहेगा।
4- आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन मे विधिक शिविर किया आयोजित।
जिला सिरमौर में 2 अक्तूबर से आरम्भ किये गए विधिक जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा जिला की ग्राम पंचायत कटाह शीतला, अन्धेरी, कन्डे़ला, निहालगढ व गांव कोरोग, ज्वालापुर तथा भराड़ी में कानूनी जागरुकता शिविर आयोजित कर लोगांे को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व कानूनी पहलुओं पर जागरुक किया गया। इस कड़ी में आज आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन में भी कैदियों के लिए
शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कैदियों को उनके अधिकारों व निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरुक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायधीश धीरु ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता में जिला में अधिवक्ताओं, पेरा लीगल वालंटियर, लॉ कॉलेज के विद्यार्थी, स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब वालंटियर, एनएसएस व एनजीओ के वालंटियर की टीमों का गठन किया गया है जो इन विधिक शिविरों में व घर-घर जाकर लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिला के हर गांव व दूर-दराज के लोगों में कानून सम्बन्धी जागरूकता लाना है।
5- छात्रों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट तथा ई-वेस्ट के बारे में किया जागरूक।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब के साथ मिलकर महाविद्यालय के छात्रों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट तथा ई-वेस्ट
के बारे में जागरूक किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जूनियर इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गीला और सूखे कचरे के पृथक्करण के प्रक्रिया को विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रोग्राम अफसर प्रो0 रीना चौहान, प्रो0 रिंकू अग्रवाल, प्रो0 दिपाली शर्मा, डॉ0 राजेश त्रेहन मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक हरमीत, अच्छर सिंह, धनप्रीत, केतन इत्यादि के साथ साथ महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थी लाभन्वित हुए।
6- पांवटा साहिब में कल इन 10 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 08 अक्टूबर को 10 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 08 अक्टूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर
भारापुर, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, ई.एस.आई. गोंदपुर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
(हिमाचल)
1- प्राईमरी से लेकर स्कूल खोलने की तैयारी।
हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए जल्द स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। सभी जिला उपनिदेशकों ने एकमत होकर स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने की वकालत की है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि अब स्कूल खोल देने चाहिए। इस बाबत शिक्षा निदेशालय सरकार को प्रस्ताव भेज रहा है। उधर, स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने की तैयारियों के बीच निदेशालय ने कोविड ड्यूटी में नियुक्त शिक्षकों को रिलीव करने की मांग की है। शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत जिला उपायुक्तों और सीएमओ को पत्र भेजे हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिला उपनिदेशकों से स्कूलों को खोलने के लिए चर्चा की गई है। विभागीय स्तर पर सरकार की ओर से मत मांगा जाएगा तो स्कूल खोलने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोल देने चाहिए। घरों से एक किलोमीटर के दायरे में प्राइमरी स्कूल हैं। टर्म परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छिड़े विवाद को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि अगर किसी शिक्षक संगठन को कोई आपत्ति है तो निदेशालय या शिक्षा बोर्ड से बात की जाए। चर्चा कर इसका हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हमें लिखित में किसी का कोई सुझाव नहीं मिला है।
2- कोरोना से लड़ाई में देश ने की है काफी तरक्की: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में देश ने काफी तरक्की की है। कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए कम समय में भारत ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार देश की क्षमताओं को दर्शाता है। पीएम केयर निधि की मदद से देश में स्थापित करीब
1150 ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं। आज देश के हर जिले में ये संयंत्र हैं। पीएम ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब समेत देशभर में स्थापित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन देश में 10 गुना बढ़ गया है। सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन होता था। इसे अब 10 गुना से ज्यादा बढ़ाया गया है। यह किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था। भारत ने इसे हासिल कर दिखाया। कहा कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।
3- कहने के लिए बहुत कुछ है, अगर बोलना शुरू किया तो सुनना मुश्किल होगा- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सब्र रखें तो अच्छा रहेगा। हमारी मंशा है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हों। कहने के लिए बहुत कुछ है, अगर बोलना शुरू किया तो सुनना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार एक साथ चार उपचुनाव है। मंडी की जनता जब साथ है तो सभी परीक्षाओं के दौर से सफल
होकर निकलेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के निर्णय के बाद ब्रिगेडियर खुशाल नामांकन के लिए आए हैं। हिमाचल में भाजपा के चार साल के कार्यकाल में बेहतर काम किया गया है। कोविड में विकास थमने नहीं दिया। विरोधी कहते हैं कि हमने कुछ नहीं किया। लेकिन कोई भी ऐसा विधानसभा क्षेत्र नहीं जहां विकास न हुआ हो। इसके आंकड़े प्रस्तुत कर सकता हूं। विपक्ष मुद्दाविहीन है। महंगाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में हों। हम किसी के खिलाफ नहीं बोलेंगे, कल जो यहां आ रहे हैं उनपर निर्भर रहेगा कि हम क्या बोलेंगे। जब हमने बोलना शुरू किया तो उनको सुनना मुश्किल होगा।
4- जुब्बल कोटखाई-अर्की मे विरोध की चिंगारी, मंच पर फूट फूटकर रोए चेतन।
हिमाचल मे उपचुनाव के लिए भाजपा के टिकट जारी होने के बाद भाजपा मे घमासान मच गया है। जुब्बल कोटखाई और अर्की मे भाजपा मे विरोध की चिंगारी साफ दिखाई दे रही है। अब ये भाजपा हाईकमान की काबिलियत पर निर्भर है कि वह इस चिंगारी को समय रहते बुझा देंगे या ये ज्वाला बनकर भाजपा को नुकसान पंहुचाएगी। जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट न मिलने के बाद चेतन बरागटा मंच पर फूट-फूट कर रोए।
चेतन बरागटा ने कहा कि मैंने नहीं बोला था कि मुझे चुनाव लड़ना है। पिता का देहांत को 15 दिन हुए थे। अस्थियां विसर्जित करके घर पहुंचा तो प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे फील्ड मे जाने के आदेश दिए। मुझसे कहा गया कि आप ही भाजपा का चेहरा होंगे। गांव-गांव जाकर प्रचार शुरू करें। मैं बीते तीन माह से जनता के बीच जा रहा हूं। आज भाजपा संगठन ने मुझे परिवारवाद की उपज कहकर बाहर का रास्ता दिखाया है। पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा ने गुम्मा में आयोजित जनसभा में यह बातें कहीं। इस दौरान चेतन बरागटा फूट-फूटकर रोने लगे। बरागटा ने कहा कि मैंने 15 वर्ष संगठन के लिए राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश स्तर तक कार्य किया। जब पिता नरेंद्र बरागटा पीजीआई में अंतिम सांसें गिन रहे थे। मैं उस समय उनके साथ रहकर भी संगठन का कार्य कर रहा था। आज मुझे उसका इनाम पार्टी ने दिया है। जुब्बल नावर कोटखाई के आम कार्यकर्ता को टिकट देते तो अफसोस नहीं होता। आज पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जो 15 वर्षों से भाजपा मंडल में नहीं है। जिसने हमेशा पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता बोलेगी की हमारा नेतृत्व करो। तो मैं जनता के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं। उधर, अर्की से रतनपाल को टिकट मिलने से गोविंद राम शर्मा का खेमा भी नाराज हो गया है। ऐसे मे भाजपा की मुश्किलें आने वाले समय मे बढ़ सकती है।
5- कांग्रेस मे भी बगावत के सुर, राजेन्द्र ठाकुर ने बनाई राजा वीरभद्र विकास समिति।
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में टिकट न मिलने पर भाजपा ही नही बल्कि कांग्रेस मे भी कोहराम मचा हुआ है। अर्की से कांग्रेस का टिकट न मिलने पद छोड़ चुके पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र ठाकुर ने ‘राजा वीरभद्र’ विकास समिति का गठन किया है। उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान
किया है। इसी के साथ खुले तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के बहिष्कार का भी एलान किया। समिति की महापंचायत चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में कुनिहार में हुई। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर के अनुसार इस बैठक में 13 बीडीसी सदस्य, 15 पंचायत प्रधान, 17 पंचायत उप प्रधान व पूर्व प्रधान शामिल रहे। राजेंद्र ने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनके विकास कार्य पूर्व की भांति उपचुनाव के बाद भी जारी रहेंगे। इस मौके पर समिति के प्रधान रूप सिंह ठाकुर, मुख्य संरक्षक कांशी राम शर्मा, रंजीत पाल, बीडीसी अध्यक्ष सोमा कौंडल, बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल सोनू आदि उपस्थित रहे।
6- भाजपा के उम्मीदवारों मे मंडी के लिए कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह भी।
हिमाचल में होने वाले चार सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा ने बीती रात अपने उम्मीदवार घोषित किए। मंडी संसदीय सीट समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड ने टिकट आवंटन पर बुधवार देर रात तक दिल्ली में हुए मंथन के बाद सभी उम्मीदवारों की घोषणा
कर दी है। पार्टी द्वारा तय नामों मे मंडी से कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, अर्की विधानसभा सीट से रतनपाल का नाम तय हुआ है। फतेहपुर से बलदेव ठाकुर और जुब्बल-कोटखाई से पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरैइक के नाम पर मुहर लगी है। ये दोनों नए चेहरे हैं। अमावस्या तिथि (अंतिम श्राद्ध) खत्म होते ही बुधवार अपराह्न भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक से पहले ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को शिमला लौटने के लिए कहा गया।
7- कांग्रेस ने उपचुनाव प्रचार को गठित की 37 सदस्यीय समिति।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रचार के लिए 37 नेताओं की समिति गठित की है। शुक्रवार को मंडी संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी प्रतिभा वीरभद्र सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद सेरी मंच में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अधिकांश बड़े नेता मौजूद रहेंगे। शुक्ला ने चुनाव प्रचार समिति का गठन किया है। इस
समिति मे कुलदीप सिंह राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विप्लव ठाकुर सहित विधायक रामलाल ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल, कुलदीप कुमार, हर्षवर्धन चौहान, सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, हर्ष महाजन, गंगू राम मुसाफिर, लखविंदर सिंह राणा, जगत सिंह नेगी, चंद्र कुमार, अनिरुद्ध सिंह, रजनीश किमटा, सुंदर सिंह ठाकुर, विनय कुमार, नंद लाल, सतपाल रायजादा, मोहनलाल ब्राक्टा, रघुवीर सिंह बाली, रंगीला राम राव, आशीष बुटेल, अनीता वर्मा, पवन कुमार काजल, राजेंद्र जार, दवेंद्र सिंह जग्गी, दयाल प्यारी, जैनब चंदेल, निगम भंडारी, छत्र सिंह, यादवेंद्र गोमा, यदोपति ठाकुर, हरदीप बावा, अनुराग शर्मा और मनीष ठाकुर को शामिल किया गया है। राठौर ने कहा है कि भाजपा ने दावेदारों के टिकट बदलकर हार मान ली है।
7- दो टर्म में विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेने की अधिसूचना जारी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दो टर्म में विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेने की अधिसूचना जारी कर दी है। विद्यार्थियों को हर टर्म में 17-17 अंक लेना अनिवार्य होगा। एक टर्म में कम अंक लेने वाले विद्यार्थी को परीक्षा में पास होने के लिए दूसरे टर्म में अधिक अंक लेना जरूरी होगा। दोनों टर्म के अंक मिलाकर 34 अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। बोर्ड हर टर्म में 50-50 फीसदी सिलेबस के हिसाब से पेपर सेट करेगा। पहले टर्म में आने वाले सिलेबस को दूसरे टर्म में नहीं दोहराया जाएगा। धर्मशाला में पत्रकारवार्ता में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.
सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत तीसरी, 5वीं, 8वीं और 9वीं से 12वीं कक्षाओं के वर्ष के दो बार पेपर करवाने को लेकर बोर्ड ने सिलेबस जारी कर दिया है। फर्स्ट टर्म में सिलेबस का 50 फीसदी से पेपर आएगा। दूसरे टर्म में अगले 50 फीसदी सिलेबस से पेपर आएगा। फर्स्ट टर्म का परिणाम सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं किया जाएगा। उसे स्कूल के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जाएगा। नए नियमों के अनुसार यह शर्त नहीं रखी गई है कि जो फर्स्ट टर्म में पास नहीं हो पाया, वह उसे सेकेंड टर्म में प्रवेश नहीं मिलेगा। वार्षिक परिणाम दोनों टर्म के अंकों का जोड़ करने के बाद घोषित होगा। टर्म प्रणाली केवल नियमित विद्यार्थियों के लिए लागू होगी।
8- सितंबर में हुई परीक्षाओं को ही माना जाए फर्स्ट टर्म- महासंघ
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वर्चुअल बैठक में हिमाचल शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह जानकारी सुंदर नगर में जारी प्रेस बयान के माध्यम से शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने दी। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने की। जिसमें प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली फर्स्ट टर्म और सेकंड टर्म की परीक्षाओं को लेकर चर्चा की गई। शिक्षक महासंघ की तरफ से उपाध्यक्ष डॉ
मामराज पुंडीर और महामंत्री विनोद सूद ने पक्ष रखा। जिसमें शिक्षक महासंघ की तरफ से सितंबर माह में ली गई परीक्षाओं को ही फर्स्ट टर्म मान लेने की बात प्रमुखता से उठाई गई। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया विधिवत तरीके से संपन्न हुई है। हालांकि कोविड 19 के चलते स्कूल बंद होने के कारण यह परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ली गई है। लेकिन बोर्ड के निर्देशानुसार स्कूलों द्वारा बायकायदा परीक्षा परिणाम का ब्यौरा तैयार किया गया है। बावजूद इसके फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं करवाई जाती हैं तो ये परीक्षाएं नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक समाप्त हो जानी चाहिए। ताकि शीतकालीन स्कूलों में होने वाला अवकाश बाधित ना हो। शीतकालीन स्कूलों में दुर्गम क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते अवकाश को कम करना भी उचित नहीं रहेगा। इसके साथ बोर्ड द्वारा सेकंड टर्म की परीक्षाओं का संचालन मार्च 2022 में तय किया गया है । जबकि इन परीक्षाओं का आयोजन किसी भी लिहाज से मार्च में करवाया जाना तर्कसंगत नहीं है। एक तरफ शीतकालीन स्कूलों में जनवरी से लेकर फरवरी 10 तक छुट्टियां रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ सेकंड टर्म की परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को बहुत कम समय रहेगा। इसी लिहाज से शिक्षक महासंघ की तरफ से सेकंड टर्म की परीक्षाएं मार्च के बजाए 15 अप्रैल के बाद करवाने की मांग की गई है।बोर्ड चेयरमैन की तरफ से सोमवार को ऑफलाइन बैठक करके सभी मामलों को सुलझाने की बात कही गई है। इस बैठक में सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली ओर इस कोविड के समय मे किये गए कार्यो की सराहना करते हुए बोर्ड का धन्यवाद किया। बैठक में सभी संगठनों ने एक सुर से कहा कि कोई भी संगठन गलत प्रचार न करे, क्योंकि इससे बच्चों के भविष्य पर गलत असर पड़ेगा।
क्राइम/एक्सीडेंट
1- पांवटा सिविल अस्पताल मे डेडबाॅडी के लिए 12 घंटे इंतजार करते रहे परिजन।
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल मे परिजनों को दुर्घटना के शिकार युवक की डेडबाॅडी लेने को कईं घंटो इंतजार करना पड़ा। ऐसी कुव्यवस्था को ग्रामीण कोसते नजर आए। मामला बीते कल का है जब गिरिपार क्षेत्र का एक युवा संतराम पुत्र भजन सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी कंडैला गिरिपार कंस्ट्रक्शन
के दौरान हादसे मे घायल हुआ। युवक को सिविल अस्पताल लाया गया। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि घायल को तीन घंटे तक किसी ने नही देखा और फिर नाहन रैफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। डेडबाॅडी को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया। लेकिन हद तो तब हो गई जब पूरा गांव आज सुबह नौ बजे डेडबाॅडी लेने पंहुचा लेकिन दोपहर दो बजे तक किसी ने कोई सुध नही ली। न तो पुलिस की कागजी कार्रवाई पूरी हुई और न ही शव का पोस्टमार्टम। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और स्वास्थ्य महकमा ऊर्जा मंत्री की आवाभगत मे लगा रहा और कागजी कार्रवाई पूरी नही हुई। करीब 12 घंटे के बाद जब मीडिया ने मामले में हस्तक्षेप किया तब जाकर पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू हुई। थाना प्रभारी पुरूवाला विजय रघुवंशी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को अस्पताल मे प्रक्रिया पूरी करने को भेजा था लेकिन चिकित्सक की व्यस्तता के कारण देरी हुई। जैसे ही चिकित्सक फ्री हुए तो उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
2- हिमाचल मे नशा तस्करों के रिकार्ड को अलग से रजिस्टर।
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग नशा तस्करों को रिकॉर्ड रखने के लिए थाने में अलग से रजिस्टर लगायेगा। इस रजिस्टर का नाम 29 नंबर रहेगा। इसमें नशीले मादक पदार्थों जैसे भांग, अफीम, हेरोइन, नशीली दवाइयां आदि के संबंध में आपराधिक मामलों में शामिल तस्करों का ब्योरा होगा। नए रजिस्टर से पुलिस विभाग तस्करों की निगरानी प्रभावी ढंग से कर सकेगा। इससे संबंधित मामलों व घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-