AMARTEX ने हिमाचल में खोला नौकरियों का पिटारा- ddnewsportal.com

AMARTEX ने हिमाचल में खोला नौकरियों का पिटारा- ddnewsportal.com

AMARTEX ने हिमाचल में खोला नौकरियों का पिटारा

कोरोना काल मे रोजगार पाने के लिए शिमला पहुंचे दर्जनों युवा, अब सपनों को देंगे नई उड़ान

कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को नौकरी के नये अवसर मिले हैं। ये अवसर अमरटेक्स कंपनी ने दिये है। नौकरी की तलाश में जो युवा किस्मत आजमाना चाह रहे है, उनके लिए AMARTEX द्वारा शिमला के संजोली में

जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर दर्जनों युवा यहां पर नौकरी की तलाश में पहुंचे। काफी युवा ऐसे भी थे जिन्होंने मेल के माध्यम से जॉब के लिए अप्लाई किया था। साथ ही कुछ युवा सोशल मीडिया के माध्यम

से भी यहां पहुंचे और अपनी-अपनी योगयता के हिसाब से नौकरी के लिए अप्लाई किया। अमरटेक्स द्वारा आयोजित जॉब फेयर में संजोली, शिमला, सोलन, नाहन, कुफरी, ठियोग और फागू से भी युवा जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। अमरटेक्स स्टोर पर आयोजित जॉब फेस्टिवल में युवाओं में काफी उत्साह दिखा। CMD अमरटेक्स अरुण ग्रोवर ने बताया कि इस रोजगार मेले में काफी संख्या में युवा जॉब के लिए हिस्सा लेने पहुंचे थे। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस जॉब फेस्टिवल में Retail Line का एक्सपीरियन्स, Sales man, Cashier, Team Leader, Store Manager व आप अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से अन्य कई पदों के लिए भी कई युवाओं ने अप्लाई किया। उन्होंने बताया कि अगर फ्रेशर जो इस जॉब फेस्टिवल में आए और इसका हिस्सा बने, उन्हें भी जॉब करने का मौका दिया गया ताकि उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि अमरटेक्स में इन सभी युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके द्वारा उनकी स्किल को और निखारा जाएगा। ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हो। अमरटेक्स ने जरुरतमंदो को उनके सपनों की उड़ान पूरी करने का मौका दिया। इस बेरोजगारी के दौर में ये मौका अमरटेक्स खास युवाओं के लिए लेकर आया था। इंटरव्यू के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम के 2:00 बजे तक दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। साथ ही इस दौरान कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों का भी पालन किया गया।