Paonta Sahib: कर्मचारी-पेंशनर्स को दीवाली की बड़ी सौगात दे गये सीएम सुक्खू: सुभाष शर्मा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: कर्मचारी-पेंशनर्स को दीवाली की बड़ी सौगात दे गये सीएम सुक्खू: सुभाष शर्मा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दीपावली के शुभ अवसर से पहले ही कर्मचारी-पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। यह बात इंटक के जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने जारी प्रेस बयान में कही। इंटक जिलाध्यक्ष ने कहा कि दीवालि से पहले ही सीएम सुक्खू ने राज्य के सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को नवंबर महीने मिलने वाले वेतन को 28 अक्टूबर देने की घोषणा
की और साथ ही 1 जनवरी 2023 से 4% डी. ए. की किस्त, लंबित मेडिकल बिल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन के एरिया की 20000 रूपये की अतिरिक्त किस्त की इसी साल जारी करने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है। इससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों व पेंशनरों में खुशी है। इसके लिए सिरमौर इंटक प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद करती है। साथ ही सरकार से अनुरोध करती है कि दैनिक भोगी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी व इस प्रकार के सभी को वर्कर को भी 28 तारीख को ही वेतन दिया जाए। ताकि अपनी दिवाली खुशी-खुशी मना सके और दिवाली के लिए खरीदारी कर सकें।