Sirmour: मिल्लाह ग्राम सेवा सहकारी सभा प्रथम, नाहन में 70वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित ddnewsportal.com

Sirmour: मिल्लाह ग्राम सेवा सहकारी सभा प्रथम, नाहन में 70वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित ddnewsportal.com

Sirmour: मिल्लाह ग्राम सेवा सहकारी सभा प्रथम, नाहन में 70वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित

अखिल भारतीय 70वें सहकारी सप्ताह के अवसर पर जिला स्तरीय सहकारी दिवस का आयोजन हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक सिरमौर के मुख्यालय परिसर नाहन में आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सिरमौर के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।  
समारोह मे ब्लॉक लेबल में दि मिल्लाह ग्राम सेवा सहकारी सभा मिल्लाह को प्रथम स्थान मिला। दूसरे स्थान में दि कांडो बान्दली बहु उदेशीय सहकारी सभा व तीसरे स्थान दि ग्वाली बहु उदेशीय सहकारी सभा रही।


इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दि बर्मा ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित बर्मा पापड़ी के स्कूल के बच्चों ने सहकारी गान से किया। तत्पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया। 


सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नाहन भास्कर कालिया ने इस अवसर पर सहकारी बंधुओं को संबोधित करते हुए सहकार से समृद्धि कार्यक्रम पर जोर दिया। जिला अंकेक्षण अधिकारी राखी कुमारी व जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं दिनेश कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला में सहकारिता के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं को द्वारा अपाने उत्पादित कृषि उत्पादों की प्रर्शनी भी लगाई गई। समारोह में जिला सिरमौर की विभिन्न सहकारी सभाओं के कर्मचारियों व प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने शिरकत की। जिला सिरमौर सहकारी सभाएं नाहन से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों ने भी शिरकत की।
जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, को-आपरेटिव बैंक के डिविजनल मैनेजेर प्रिय दर्शन पांडे, नाबार्ड के डीडीएम विक्रम सिंह, पार्षद श्रुति चौहान, पार्षद वीरेन्द्र पासी व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।