मस्तभोज: एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा पंहुचे जामना स्कूल, अभिभावकों और छात्रों से बातचीत कर दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

मस्तभोज: एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा पंहुचे जामना स्कूल, अभिभावकों और छात्रों से बातचीत कर दिया ये संदेश...
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के मस्तभोज के राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में उपमंडल दंड अधिकारी कफोटा राजेश वर्मा एवं प्रधान ग्राम पंचायत श्यामदत्त ने अपना विद्यालय अडॉप्शन योजना के तहत बैठक में भाग लिया। हिमाचल सरकार की इस योजना के तहत SDM कफोटा इस स्कूल के मुख्य संरक्षक के तौर पर पाठशाला प्रबंधन का मार्गदर्शन कर रहे है। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान गंभीर चौहान, पूर्व एसएमसी प्रधान शूरवीर चौहान सहित कई
अभिभावकों ने बैठक में भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने सभी का बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और SDM कफोटा राजेश वर्मा का भी स्कूल गोद लेने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने पाठशाला की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 1950 में यह पाठशाला प्राथमिक पाठशाला के रूप में अस्तित्व में आई तथा 1959 में माध्यमिक और 1977 में इसका दर्जा बढ़ाकर राजकीय उच्च पाठशाला कर दिया। तत्पश्चात 2002 में इसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किया गया। वर्तमान में ये पाठशाला 2020 से राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा हासिल किया हुआ है।
SDM kaffota ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि पाठशाला में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधिओं की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है। उन्होंने छात्रों की भाषा ज्ञान बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ साथ उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से भी विभिन्न विषयों पर बातचीत की। उन्होंने समग्र विकास पर जोर दिया तथा स्कूल की पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए विभाग को निर्देश देने का भरोसा उपस्थित अभिभावकों को दिया। अभिभावकों ने स्टाफ की कमी को भी उनके समक्ष रखा, जिसे उन्होंने सरकार तक समस्या पहुंचाने का भी आश्वाशन दिया। उन्होंने पाठशाला परिसर की साफ सफाई का निरिक्षण भी किया तथा संतोष जाहिर किया। उन्होंने अभिभावकों के साथ बातचीत करते हुए छात्रों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।