Paonta Sahib: करोड़ों की ठगी मामले में पीड़ित शोरूम के बाहर धरने पर, लगाई ये गुहार... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: करोड़ों की ठगी मामले में पीड़ित शोरूम के बाहर धरने पर, लगाई ये गुहार...
पाँवटा साहिब में एक शोरूम को आड़ बनाकर फर्जी लोन बनाकर करोड़ों रुपए की कथित ठगी के मामले में पीड़ितों ने बद्रीपुर में स्थित शोरूम के बाहर धरने पर बैठ कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि इलैक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक ने प्रोडक्ट बेचने के नाम पर शहर के लोगों के साथ बैंक से लोन लेकर इस
कथित ठगी के मामले को अंजाम दिया। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। हालांकि स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि शहर के लगभग 200 लोगों के नाम पर बैंकों से फर्जी लोन बनाकर करीब अढाई करोड़ रुपए की ठगी की गई है। इसी मामले में पीड़ितों ने धरने पर बैठ कर कार्रवाई की मांग की है।
धरने पर बैठे पीड़ितों ने कहा कि अगर जल्द ही उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ तो सभी पीड़ित लोग एसडीएम कार्यालय के बहार धरने पर बैठेंगे। उधर, डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है। रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।