लहराये धारदार हथियार....... 21 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

लहराये धारदार हथियार.......  21 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

लहराये धारदार हथियार.......

21 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

PM रचेंगे इतिहास, अब श्रद्धांजलि फेक्टर नही, भाजपा की चुनावी तैयारी, लकड़ी के खंभे नहीं, स्कूलों में छुट्टियाँ, SHO की दबंगई, सच्चे-मेहनती सिरमौरी, चढ़ूनी से नाता नहीं, धरना जारी, जवान को गोल्ड मैडल, ऊर्जा मंत्री कल पांवटा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- चंडीगढ़- सिरमौर के लोग है सच्चे और मेहनती: टंडन 

सिरमौर एसोशिएशन चंडीगढ़ इकाई का सिरमौर मिलन कार्यक्रम चंडीगढ़ मे हुआ, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय हाटी समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फक़ीर चंद चौहान और सिरमौर एसोशिएशन के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने की। इस कार्यक्रम मे हिमाचल से राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी मुख्य अतिथि, भाजपा चंडीगढ़ के वरिष्ठ नेता और हिमाचल भाजपा के सह- प्रभारी संजय टंडन गेस्ट आफ आनर और मुख्य वक्ता के रूप मे बलदेव सिंह तोमर, शिलाई से पूर्व विधायक और वर्तमान मे हिमाचल सरकार मे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम मे जहां संजय टंडन ने सिरमौर के लोगों की सच्चाई, मेहनत और इमानदारी की प्रशंसा की, वहीं राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने हाटी समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा उठाए गए दशकों पुरानी सिरमौर ज़िला के गिरिपार क्षेत्र और क्षेत्र वासियों को संवैधानिक जनजातीय दर्जा देने की माँग का जोरदार समर्थन किया। इस माँग के बारे मे हाटी समिति ने सांसद को एक ज्ञापन भी दिया, जिसको ध्यान से पढ़ने के उपरांत उन्होंने जोर देकर कहा कि वह बलदेव तोमर के साथ मिलकर हिमाचल के सभी राजनैतिक दलों का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर गृह

मंत्री और अगर जरूरत पड़ी तो प्रधान मंत्री से भी मिल कर इस मुद्दे को मनवाने के लिए अंत तक प्रयत्न करती रहेंगी जब तक ये माँग पुरी नही होती। अपने संबोधन मे बलदेव तोमर ने हाटी मुद्दे पर हर प्रयास का आश्वासन दिया और हाटी नेतृत्व के साथ चल कर इसको नतीज़े तक पहुंचाने का भी संकल्प दोहराया।  वक्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी और भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा मे किए जा रहे कामो का ज़िक्र करते हुए सभी से कॉर्पोरेशन के चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना कीमती वोट दे कर आशीर्वाद देने की भी अपील की। आयोजक और सिरमौर एसोसिएशन के महामन्त्री दिनेश चौहान ने एसोशिएशन द्वारा किए जा रहे कामो की विस्तार से चर्चा की। अंत मे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मयंक शर्मा ने उपस्थित गणमानय मेहमानों और वक्ताओ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम सिरमौरी नाटी और रासे, हारूल के साथ अति उत्साह पूर्ण माहौल मे समाप्त हुइ।

2- शिलाई- तीन PHC को कैबिनेट मे मिली स्वीकृति।

बीते दिन हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे शिलाई क्षेत्र को भी कुछ सौगातें मिली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीते महिनो पूर्व हुए शिलाई दौरे के दौरान की बड़ी घोषणाओं कफोटा एसडीएम कार्यालय और शिलाई के विद्युत बोर्ड के डिविजन और डीएसपी कार्यालय को हालांकि इस बैठक मे स्वीकृति नही मिल पाई है। लेकिन घोषित तीन पीएचसी को मंत्रीमंडल ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जिससे क्षेत्र के लोगों मे खुशी का आलम है। खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कैबिनेट मे शिलाई की घोषणाओं को भी स्वीकृति लेने पर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रीमंडल का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक मे सरकार ने शिलाई के जरवा, पनोग और चांदनी में PHC की मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अपनी स्वीकृति प्रदान कर यहाँ टर जरूरी पद सृजित करने का निर्णय लिया है। साथ ही सुनियाडी तथा शलयां ( क्यारी गुंडाह) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को भी मंजूरी दी है। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए मंत्रीमंडल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं का नाम शहीद कल्याण सिंह जी के नाम पर करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता की तरफ से आभार प्रकट किया है। 

3- एसडीएम ने हाउस टैक्स को लेकर की बैठक।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन द्वारा नगर परिषद के प्रतिनिधि व अधिकारी तथा संयुक्त संघर्ष समिति के साथ हाऊस टेक्स को लेकर एक बैठक की। जिस में विस्तार से संघर्ष समीति का पक्ष जानने के बाद इसको कानूनन सही जाए पाए जाने पर नगर पालिका को यह निर्देश दिए गए कि वह एमसी एक्ट के मुताबिक मकान के कम या ज्यादा क्षेत्रफल, उसकी आयु, मरम्मत व रखरखाव आदि को केंद्र बिंदु में रखते हुए कानून में जो प्रावधान है उसके अनुसार स्लैब का पुननिर्धारण करके हाउस टैक्स को एक बार फिर से जोड़ा जाए तथा उसी हिसाब से इसको भविष्य में वसूल किया जाए ताकि आम जनता को और खास तौर पर छोटे व पुराने भवनों के मालिकों को न्याय मिल सके इसके अलावा हाउस टैक्स के बिल नियमित रूप से जनता को भेजें ताकि एकदम भारी भरकम बोझ जनता पर ना पड़े। इस बारे जल्द ही कार्यकारी अधिकारी के साथ बैठक अब नगरपालिका के साथ होगी। संघर्ष समीति के पदाधिकारी अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि पांवटा साहिब नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स की गणना के तरीके और स्लैब में विसंगतियों को लेकर जनता को हो रहे नुकसान से बचाने हेतु एक संयुक्त संघर्ष समिति का

गठन किया गया था। जिसमें शहर की प्रमुख सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं को शामिल किया गया था इस बारे में नगर पालिका से आरटीआई तथा अन्य माध्यम से जरूरी दस्तावेज जुटाए गए और हिमाचल प्रदेश नगर पालिका एक्ट 1994 तथा इसके संशोधित एक्ट वर्ष 2011 के गहन अध्ययन व चर्चा के आधार पर हाउस टैक्स की गणना वा स्लैब में गलतियां पाई गई जिस पर नगर परिषद के साथ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बकायदा बैठकें भी हुई परंतु मसले का कोई हल ना होने पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने एसडीएम पांवटा साहिब से लिखित में इस बारे दखल की मांग की। बैठक में एसडीएम विवेक महाजन, ईओ नगर पालिका आर एस बेदी, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, जेई ललित गोयल एवं संयुक्त समिति की तरफ से एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, एम एस केंथ, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनेंदर सिंह नॉटी, एन डी सरीन, पीसी गुप्ता तथा विजय गोयल आदि शामिल रहे।

4- सिरमौर की मुख्य सड़कों की राइडिंग क्वालिटी को बनाया जाएगा बेहतर: उपायुक्त 

सिरमौर जिला में पर्यटकों व आम लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में लोक निर्माण विभाग व पर्यटन विभाग की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने की। बैठक के दौरान जिला में यात्रीयों को बेहतर गुणवत्ता वाली सड़क सुविधा प्रदान करने, जिला में तत्काल रखरखाव की आवश्यकता वाली सड़कों को दुरुस्त व जिला के सभी मुख्य पर्यटक स्थलों को सड़क मार्ग से जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में सिरमौर की मुख्य जिला सड़कों, प्रमुख ग्रामीण सड़को, राष्ट्रीय राजमार्गों को चयनित किया गया जिसमें सोलन से मीनस सड़क, राजगढ़ से नैरीपुल-छैला, राजगढ़-हरिपुरधार से रेणुका, दो सड़का नाहन से रेणुका, डलयाणु-नैनीधार गत्ताधार से शिलाई, गत्ताधार से जीवणीधार व पबयाना से

सैर जगास की राज्य मार्ग सड़कों का चयन किया गया जोकि मुख्यतः पर्यटन व यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। उपायुक्त ने बताया की कुम्हारहटी से नाहन, लाल ढाक से रोहनाट व कालाअंब से पांवटा साहिब को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को भी इस सुची में शामिल किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इन सड़कों के अतिरिक्त सराहां से चंडीगढ़ वाया मोरनी हिल सड़क व बर्मापापड़ी से माजरी-पालियों, खजुराना से सुकेती-कालाअंब-त्रिलोकपुर, बनेठी से  बागथन-राजगढ-चन्दोल की सड़को में भी बेहतर राइडिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इन सडकों का भी चयन किया गया है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नाहन के आसपास की सभी सड़कों के बेहतर रखरखाव और सड़कों को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही नाहन में सफाई मशीन की सहायता से सड़कों की धूल को दूर किया जाएगा। उन्होंने शाहपुर पालन जी के प्रतिनिधियों को मेडिकल कॉलेज के आसपास की सड़कों को उचित मुरम्मत करने के निर्देश दिए। 

5- त्रिलोकपुर में विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर किया आयोजित।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सिरमौर द्वारा आज विकास खण्ड नाहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में  आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव माधवी सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहीं व उन्होनें आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ताओं विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी और सभी को सामाजिक गतिविधियों में

बढचढ कर भाग लेने के प्रेरित किया। हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता लेने के बारे आम जनता को जागरूक करने का अनुरोध किया। शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

6- भाकियु ने किया स्पष्ट, चढ़ूनी के कार्यक्रम से नही संबध। 

भारतीय किसान युनियन व संयुक्त किसान मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि आगामी 26 दिसम्बर को पांवटा साहिब आ रहे गुरनाम सिंह चढ़ूनी से उनकी कोई संबंध नही। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में अनेंदर सिंह नॉटी, संयोजक एसकेएम हिमाचल अध्यक्ष बीकेयू हिमाचल और मास्टर प्रीतम सिंह
संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि जैसा कि सोशल मीडिया में जारी एक पोस्टर से पता चला है कि सरदार गुरनाम सिंह चड़ूनी 26 दिसंबर को पांवटा साहिब आ रहे हैं। इस संदर्भ में संयुक्त किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश तथा पांवटा इकाई यह स्पष्ट करता है कि इस कार्यक्रम की संयुक्त किसान मोर्चा की किसी भी इकाई को कोई सूचना नहीं है। किस व्यक्ति द्वारा संयुक्त

किसान मोर्चा के नाम का इस्तेमाल किया गया है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब के संयोजक मास्टर प्रीतम सिंह ने भी इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय कमेटी द्वारा 3 दिन पहले मीटिंग की गई थी उसमें स्पष्ट निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा का कोई भी बड़ा सदस्य या संगठन राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करेगा, हां व्यक्तिगत तौर पर कोई व्यक्ति बिना संयुक्त किसान मोर्चा का नाम लिए चुनाव लड़ सकता है। गुरनाम सिंह चरुणी के केस में उन्होंने "संयुक्त संघर्ष पार्टी" नाम से एक राजनीतिक दल का गठन करते हुए पहले पंजाब और उसके बाद भारत के हर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा प्रेस क्लब चंडीगढ़ से की है। ऐसे में उनको हिमाचल प्रदेश संयुक्त किसान मोर्चा एक राजनीतिक नेता के तौर पर ही देखेगा तथा वही लोग उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे जिनकी उस राजनीतिक पार्टी में आस्था है। संयुक्त किसान मोर्चा तथा भारतीय किसान यूनियन इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है।

7- रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी।

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर बीते कल से शुरू हुआ धरना दूसरे दिन भी जारी है। सूचना है कि प्रदर्शनकारियों और अस्पताल प्रशासन के बीच पहली बातचीत नाकाम हो गई। परिणाम स्वरूप पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच का धरना प्रदर्शन जारी है। गोर हो कि बीती देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ डॉ संजीव सहगल प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे थे कि जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाएगी, इसलिए धरना प्रदर्शन समाप्त कर दें। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था का सवाल पैदा नहीं होता। यहां बड़ी संख्या में दुर्गम क्षेत्रों से गर्भवती महिलाएं प्रतिदिन उपचार के लिए पहुंचती हैं। ऐसे में यहां स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब तक यहां स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की न्युक्ति नही होती तब तक धरना प्रदर्शन

जारी रहेगा। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी व विश्व हिंदू परिषद सोलन सिरमौर प्रमुख दीपक भंडारी ने धरने में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में छः वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त है। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन जंग खा रही है। इसका खामियाजा गरीब, जरूरतमंदों और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके पर बाहती विकास युवा मंच प्रमुख और पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि लोग स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संज्ञान में कई बार इस समस्या को ला चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। परिणाम स्वरूप लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सुनील ने कहा कि जब तक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की न्युक्ति नही होती यहां धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

8- सिरमौर के पुलिस जवान ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल।

जिला सिरमौर पुलिस के पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल में तैनात जवान विक्रमजीत सिंह ने पालमपुर में आयोजित सॉल्विंग सीनियर जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। माजरा पुलिस थाने मे सेनाएं दे रहे विक्रमजीत सिंह ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में

93 किलो कैटिगरी में यह गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। विक्रमजीत ने बताया कि वह अपनी जीत का श्रेय कोच लवलेश शर्मा को देते हैं। उन्हीं की निगरानी में उन्होंने शेपअप फिटनेस जिम में पिछले लंबे समय से कड़ी मेहनत की थी। इसके बाद उनको यह सफलता मिली है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुलिस कांस्टेबल विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है।

9- अब गुरूवार को पांवटा साहिब के इन इलाकों में नही होगी बिजली।

विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब मे विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के चलते गुरूवार को शट-डाउन रहेगा। उपमंडल के तहत नए 11 केवी फीडर, 33 केवी फीडर पुरू वाला, 11 केवी फीडर गोंदपुर, 11 केवी इंडस्ट्री एरिया के निर्माण कार्य के चलते 23 दिसंबर की कई इलाकों में पावर कट रहेगा। इस दौरान गांव एवम् इंडस्ट्री एरिया गोंदपुर, पुरूवाला, सालवाला, गोरखुवाला,

खोड़ोंवाला, मानपुर देवड़ा, गोजर, भंगानी, सिंघपुरा अडेन, बांगरन, डांडा पागर, अंबोया, राजपुरा, टारूभैला, नघेता, बनौर, भरली, शिवा, बढ़ाना क्लाथा, कुलथीना, किल्लोड़ आदि आस पास के इलाकों में पावर कट रहेगा। सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

10- मानपुर देवड़ा स्कूल मे समपन्न हुआ एनएसएस शिविर। 

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर का समापन किया गया। प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी ने मुख्यातिथि एसएमसी अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी संजय शर्मा व नीलम तोमर ने बताया कि यह शिविर 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2021 तक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमे स्वयंसेवियों को

स्वच्छता सम्बन्धी जानकारियां व अन्य विभिन्न गतिविधियों को करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार व विशेष अतिथि खंड विकास समिति सदस्य अबिता पुंडीर रहे। श्रेष्ठ स्वयंसेवी रितेश व पूजा रहे। इस अवसर पर उप प्रधान संदीप कुमार, एसएमसी सदस्य रामेश्वर, प्रसिद्ध व्यवसाई इरफान खान, मनीष टंडन, जगबीर सिंह, राम पाल,, मेहबूब, मनीषा, प्रोमिला, रीना, रंजू, दिनेश, बबीता, प्रदीप, केवल शर्मा, चतर सिंह, जगदेव, वरिष्ठ सहायक बुध राम, रेणु शर्मा, पूजा शर्मा इत्यादि समस्त स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

11- ऊर्जा मंत्री कल होंगे पांवटा साहिब विधानसभा के प्रवास पर।

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 22 दिसम्बर 2021 बुधवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 22

दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे नगर परिषद परिसर में प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास पत्र आबंटित करेंगे तथा 11:00 बजे श्यामपुर, ग्राम पंचायत गोरखूवाला में सिंचाई ट्यूबवेल का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री दोपहर 12:00 बजे सामुदायिक भवन खोडोंवाला का शिलान्यास करेंगे तथा 3:00 बजे ग्राम पंचायत भंगानी में सिचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे।


(हिमाचल)

1- प्रधानमंत्री रचेंगे हिमाचल मे नया इतिहास: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल मे एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। शिमला मे आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में एक साथ 11,279 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास पहली बार होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसका दावा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार के चार साल पूरा होने पर 27 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल में नई उपलब्धियां जुडे़ंगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित की जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में असल में 27 हजार करोड़ रुपये के उद्योग भी धरातल पर उतरेंगे। राजधानी के होटल होलीडे होम में मंगलवार को हुई पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह पिछले दिन ही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं। कई नए प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए लंबित पड़े हैं। इनके लिए भी उनसे सहयोग मांगा गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव सहयोग देने की बात की है। उन्होंने कहा कि 11,279 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं में से 2082 करोड़ रुपये की सावड़ा-कुड्डू परियोजना का उद्घाटन होगा। इसके अलावा 66 मेगावाट की 688 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली धौलासिद्ध बिजली परियोजना, 210 मेगावाट की 1811 करोड़ रुपये से बनने वाली लूहरी स्टेज वन परियोजना और 148 मीटर ऊंचे 6700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेणुका बांध प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी में होने वाले इस कार्यक्रम में 18 से 20 हजार करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। रेणुका बांध को इसमें शामिल नहीं किया है। इसे शामिल करके कहें तो 27 हजार करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। रेणुका बांध के बनने का दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को लाभ होगा। 

2- हर बाद नही चलेगा श्रद्धांजलि का फैक्टर: जयराम 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हर बाद श्रद्धांजलि का फैक्टर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाते हैं तो विपक्ष उनके बारे में तरह-तरह की बातें की जाती हैं, जिसका कोई मतलब नहीं होता है। सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष के अफसरशाही पर पकड़ नहीं होने के आरोप पर कहा कि

वीरभद्र सरकार में तो मालूम नहीं होता था कि कौन हस्ताक्षर कर गया है। वर्तमान सरकार की अफसरशाही ठीक काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में सरकार को जनता का साथ मिला है और उन्होंने बेहतरीन काम किया है। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि नए वेतनमान में कर्मचारियों को 28 प्रतिशत डीए मिलेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को आईआर के रूप में 5000 करोड़ रुपये का एरियर दिया जा चुका है। सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। 

3- हिमाचल भाजपा ने सोशल मीडिया प्रकोष्ठ से आईटी विंग को किया अलग।

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने चुनावी साल से पहले सोशल मीडिया प्रकोष्ठ से आईटी विंग को अलग कर दिया है। सोशल मीडिया की कमान पुनीत शर्मा को दी है, जबकि आईटी की अनिल डडवाल को दी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री पवन राणा से विस्तृत चर्चा के बाद भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला संयोजकों की नियुक्ति कर दी है। पालमपुर से आईटी प्रदेश सह संयोजक मनोज रतन और महासू से सुशील राठौर बनाए गए हैं। आईटी संसदीय क्षेत्र प्रभारी शिमला के शुभांकर सूद, मंडी के कमल ठाकुर, हमीरपुर के अमन डोगरा और कांगड़ा के अधिराज सूद संसदीय क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आईटी कांगड़ा में पालमपुर से आदर्श, चंबा के भटियात से विशाल उपमन्यु, कांगड़ा के नगरोटा बगवां से अमित कुमार और शाहपुर से तुषार बनाए गए हैं। मंडी के सराज से मेघ सिंह, कुल्लू से दुनी चंद, सुंदरनगर से विशाल कौंडल, लाहौल स्पीति से तजिंग लोकिंद्र और पूह से नवकरण बोरिस

होंगे। देहरा से संजय शर्मा, हमीरपुर से महिंद्र ठाकुर, बिलासपुर से ऋषि शर्मा और ऊना से शैलेंद्र सिंह राणा होंगे। पच्छाद से प्रकाश ठाकुर, शिमला से शुभम ठाकुर, सोलन से विक्रम, सिरमौर से विनय कुमार और महासू से देव शर्मा बने हैं। जिला आईटी संयोजक शिमला शिमला प्रभात शर्मा, जिला महासू से अमित चौहान, जिला सोलन से चरण यादव और जिला सिरमौर से विकेश तोमर  संयोजक नियुक्त किए गए हैं। कुल्लू में आशीष, मंडी में निशांत शर्मा, सुंदरनगर में दीप राज कपूर, जिला लाहौल स्पीति में कुंगा और जिला किन्नौर में कृपाल शोम संयोजक नियुक्त किए गए हैं। हमीरपुर में जिला देहरा से सुशील राणा, जिला हमीरपुर से जग सिंह ठाकुर, जिला ऊना से कारण वीर राणा और जिला बिलासपुर से प्रीत ठाकुर संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जिला चंबा से दीपक कालिया, जिला नूरपुर से विजय जरयाल, जिला पालमपुर से पवन चौधरी और जिला कांगड़ा से अक्षय शर्मा संयोजक नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश आईटी संयोजक अनिल डडवाल ने कहा की यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी। सभी जिला संयोजक अगले एक सप्ताह के भीतर अपने जिला और मंडल स्तर पर टीम का विस्तार करेंगे।

4- 31 मार्च के बाद नही दिखने चाहिए लकड़ी के खंभे: ऊर्जा मंत्री 

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अब विभाग के अधिकारियों पर सख्त हो गये है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ऊर्जा मंत्री के तेवर कड़े हो गये है। उन्होंने विभाग को हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च से पहले लकड़ी के सभी पोल बदलने के निर्देश जारी किए गए हैं। कई क्षेत्रों में बिजली के पोल अभी तक नहीं बदले जाने से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बीते सोमवार को राज्य सचिवालय में अधिकारियों पर तल्ख नजर आए। ऊर्जा मंत्री बोले कि उन तक इस बारे में शिकायत ही नहीं पहुंचनी चाहिए और अधिकारियों को

अपने स्तर पर इन लकड़ी के पोल हटाने के निर्देश दे देने चाहिए। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के समक्ष लकड़ी के जर्जर पोल नहीं बदलने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इस पर सचिवालय में मंत्री ने बिजली बोर्ड के एक बडे़ अधिकारी को कहा कि वह इस मामले को गंभीरता लें। उन्होंने लकड़ी के जर्जर खंभों के कुछ फोटो भी शेयर किए। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लकड़ी के सभी पुराने पोलों को बदलने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को तभी पूरा किया जा सकेगा, अगर इस बारे में अधिकारी और स्टाफ काम करने का तरीका बदलेगा। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि कहीं भी लोहे के पोल की कोई कमी नहीं है। इस बारे में समय रहते कदम उठाए जाने चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 

5- हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों का शैडयूल जारी।

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों का शैडयूल जारी कर दिया गया है। इन स्कूलों मे तीन से आठ जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने दिसंबर की जगह इस बार जनवरी में छह दिन की छुट्टियां की हैं। शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी से 15 फरवरी तक 46 दिन का अवकाश रहेगा। मंगलवार को शिक्षा सचिव की ओर से उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल भी देने को कहा गया है। प्रदेश में बीते कई वर्षों से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 से 31 दिसंबर तक छह दिनों की छुट्टियों होती रही हैं। इस वर्ष शिक्षा विभाग ने छुट्टियों में बदलाव कर दिसंबर की छुट्टियों को जनवरी में देने का फैसला लिया है। इसको लेकर प्रदेश भर में विरोध भी शुरू हो गया है। शिक्षक संगठनों ने विभागीय अधिकारियों पर बिना चर्चा के छुट्टियों के शेड्यूल में

बदलाव करने का आरोप लगाया है। हिमाचल प्रदेश हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 26 से 31 दिसंबर की छुट्टियों के अनुसार अपना कार्यक्रम तय कर दिया था। कई शिक्षकों ने इधर-उधर जाने के लिए अपनी व्यवस्था बना ली थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर तक छुट्टियों के शेड्यूल का कोई प्रस्ताव नहीं था। इस बाबत विभागीय अधिकारियों से भी चर्चा हुई थी। एकाएक बदलाव होना समझ से परे है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ सरकार और शिक्षा सचिव के इस निर्णय का विरोध करता है। सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमनलाल शर्मा ने भी शिक्षक संगठनों से बिना चर्चा किए छुट्टियों के शेड्यूल को बदलने का विरोध किया है। उधर, हिमाचल राजकीय प्राध्यापक संघ स्कूल न्यू के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन कालटा ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव के फैसले का स्वागत किया है।

6- हिमाचल- रिश्वत ले रहे एसएचओ ने विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास।

हिमाचल प्रदेश मे थानेदार की ऐसी दबंगई देखने को मिली है कि आप युपी भूल जायेंगे। प्रदेश के हमीरपुर जिले में रिश्वत के आरोपी एसएचओ को रंगे हाथ गिरफ्तार करने पहुंची विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। विजिलेंस टीम ने सड़क से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आरोपी की गाड़ी विजिलेंस ने हमीरपुर पुलिस की मदद से बरामद कर ली है। हालांकि, आरोपी एसएचओ अभी भी फरार है। उधर, विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज करवा दी

है। विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लागाया कि एसएचओ नादौन नीरज राणा ने मवेशियों को पठानकोट लेने जाने की अनुमति देने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और पैसा न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली। इसी बीच जब विजिलेंस की टीम उसे दबोचने के लिए आगे बढ़ी तो वह अपनी कार में बैठ गया और टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए फरार हो गया। एसपी विजिलेंस मंडी रेंज राहुल नाथ ने इसकी पुष्टि की है। हमीरपुर पुलिस के अनुसार नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपी को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। 

7- HPU- एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में फिर खूनी संघर्ष हुआ है। मंगलवार को एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प हो गई। मारपीट के दौरान जमकर लात-घूंसे, लाठी-डंडे चलाए गए। तेजधार हथियार भी लहराए गए। इस घटना में दोनों छात्र संगठनों के नौ कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आई हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एचपीयू परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एचपीयू के विधि विभाग के बाहर यह खूनी झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि विधि विभाग की कक्षा में नए छात्रों को संगठन से जोड़ने के लिए संबोधन के दौरान किसी

बात पर दोनों गुटों में बहस हो गई। कक्षा के समाप्त होने के बाद करीब 12:00 बजे प्रांगण में देखते ही देखते दोनों गुटों के कार्यकर्ता लाठी-डंडे, रॉड और तेजधार हथियारों से लेस हो गए और मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। हथियारों को कब्जे में लिया और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिलाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 
वहीं, हिंसा के बाद एसएफआई और एबीवीपी ने रैली निकालकर और सभा कर इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। दोनों ही संगठनों ने पुलिस से भी शिकायत की है। एबीवीपी की विवि इकाई के अध्यक्ष आकाश नेगी ने आरोप लगाया है कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने हथियारों से हमला किया है। उनके दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीन चोटिल हुए हैं। एसएफआई की विवि इकाई के सचिव विवेक राज ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कक्षा में बदतमीजी की। क्लास छूटने के बाद बाहर हथियारों के साथ पहले से ही तैयार थे। मौका मिलते ही उन्होंने हमला कर दिया। एसएफआई के चार कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-