रावण दहन और राज तिलक का होगा सूक्ष्म कार्यक्रम

रावण दहन और राज तिलक का होगा सूक्ष्म कार्यक्रम
रावण दहन और राज तिलक का होगा सूक्ष्म कार्यक्रम, 
पांवटा साहिब मे दून ड्रामेटिक क्लब करेगा आयोजन, नही निकलेगी शोभा यात्रा।
कोरोना के कारण पांवटा साहिब मे इस बार दशहरे पर रावण दहन और राज तिलक का सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित होगा। यह आयोजन दून ड्रामेटिक क्लब करेगा। शोभा यात्रा नही निकाली जाएगी। क्लब के प्रधान अरविंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि   दून ड्रामेटिक क्लब पाँवटा पिछले 65 वर्षों से विजयदशमी से पूर्व नवरात्रि में भगवान राम की लीला का आयोजन करता आया है। लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दून ड्रामेटिक क्लब द्वारा एहतियातन के दौर पर "रामलीला" का आयोजन नहीं किया गया। वर्षों से चली आई रीत को बनाए रखने के लिए केवल क्लब के सदस्यों द्वारा रोजाना रात्री भगवान राम की आरती कर एक सीन पेश किया गया। उन्होंने इसके साथ ही भक्तों को सूचित किया है कि इस वर्ष शोभायात्रा का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है। परम्परा को बनाए रखने के लिए रविवार की शाम को रावण दहन व राज तिलक का सूक्ष्म कार्यक्रम दून ड्रामेटिक क्लब द्वारा रामलीला मैदान में ही किया जाएगा। जिसमे क्लब के सदस्य मौजूद रहेंगे