Sirmour: नाहन पंहुचा गिरिपार क्षेत्र का जनसैलाब, हक के लिए आंदोलन... ddnewsportal.com
Sirmour: नाहन पंहुचा गिरिपार क्षेत्र का जनसैलाब, हक के लिए आंदोलन...
हाटी समुदाय को मिले जनजातीय दर्जे को हिमाचल प्रदेश में चार माह बाद भी लागू न करने पर रोशित गिरिपार क्षेत्र के लोगों का सैलाब सिरमौर मुख्यालय नाहन पंहुचा। यहाँ के चौगान मैदान में सैंकडों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष को तेज कर दिया है। अधिकांश युवा इस प्रदर्शन में दिखाई दिए। क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और हाटी समीति के लोग भी भारी संख्या में इस प्रदर्शन में पंहुचे है। यहां पर हाटी समिति, जन प्रतिनिधि और युवाओं ने हुजूम को संबोधित कर अपनी बात रखी और प्रदेश सरकार को जल्द से
जल्द एसटी के सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की। इस दौरान हाटी एकता जिंदाबाद के खूब नारे लगे। यहां पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार ने संसद के दोनो सदनों में हाटी एसटी बिल को पास कर राष्ट्रपति के पास भेजा, जिसके बाद महामहिम ने इस पर मुहर लगाई। आज चार माह का समय हो गया है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस मामले को लटकाने के लिए तरह के हथकंडे अपना रहे है। गिरिपार में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ नेता लोंगों को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं। जो बर्दाश्त नही किया जा सकता। इसके बाद जनसमूह डीसी कार्यालय जाएगा और उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मांग पत्र सौंपा जाएगा जिसमे हाटी समुदाय को एसटी के सर्टिफ़िकेट जारी करने की मांग की जाएगी।