Paonta Sahib: सभी अपने घर और गाँव से कीजिए स्वच्छता की शुरुआत, देश हो जाएगा स्वच्छ: प्रो. तोमर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सभी अपने घर और गाँव से कीजिए स्वच्छता की शुरुआत, देश हो जाएगा स्वच्छ: प्रो. तोमर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सभी अपने घर और गाँव से कीजिए स्वच्छता की शुरुआत, देश हो जाएगा स्वच्छ: प्रो. तोमर

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली में "स्वच्छता ही सेवा है" कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष वक्तव्य का आयोजन किया गया। इस विशेष वक्तव्य के विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता, रिटायर्ड प्रोफेसर तथा पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रामलाल तोमर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत के साथ की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील तोमर ने औपचारिक रूप से विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने एनएसएस स्वंसेवियों के साथ अपने पूर्व के एनएसएस शिविर के अनुभव

सांझा किए। विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर रामलाल तोमर ने एनएसएस स्वंसेवियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया तथा स्वच्छ रहने के लिए हमें क्या करना चाहिए, उस पर प्रकाश डाला। रामलाल तोमर ने कहा की सबसे पहले हमें अपने घर और अपने गांव से स्वच्छता की शुरुआत करनी चाहिए। हमें खुद तो जागरुक होना ही है लेकिन दूसरों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। उन्होंने महाविद्यालय भरली के एनएसएस यूनिट के स्वच्छता के कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सबको बधाई दी। अंत में प्रोफेसर स्वाति चौहान ने महाविद्यालय  परिवार की तरफ से विशिष्ठ अतिथि का महाविद्यालय आने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक, टी एस चौहान, डॉक्टर दीपाली भंडारी तथा लाइब्रेरियन अंजना कुमारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।