कईं उपलब्धियां हासिल की है लेकिन चुनौतियों से भी है निपटना मिलकर: विवेक ddnewsportal.com
कईं उपलब्धियां हासिल की है लेकिन चुनौतियों से भी है निपटना मिलकर: विवेक
पाँवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, एसडीएम विवेक महाजन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश।
पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। परेड में पावँटा साहिब
पुलिस की टुकड़ी सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि पाँवटा
साहिब आज विकास की बुलन्दियों पर है, जिसका श्रेय ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और सरकार को जाता है। पाँवटा साहिब में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सिविल अस्पताल पाँवटा
साहिब अब 150 बिस्तरों का अस्पताल है। यहां पर एक बड़ा ऑक्सीजन संयंत्र भी स्थापित किया गया है। बिजली के क्षेत्र में आज पाँवटा साहिब में चार सब डिविजन है। स्कूलों को अपग्रेड
किया गया। दो उप तहसील नई खोली गई। पुलिस थाना पुरुवाला और माजरा संचालन में आए। और भी विकास के कईं बड़े काम
हुए है। उन्होंने कहा कि पाँवटा साहिब में चार नये पार्क बनाए गये है। दो तो वन विभाग के सहयोग से तैयार हुए हैं जो आज पाँवटा साहिब की सुंदरता को चार चांद लगा रहे है। दो नगर परिषद द्वारा
विकसित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमे युवाओं को नशे से दूर रखने की मुहिम को मिलकर चलाना है ताकि युवा खेल-कूद और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके बाद मां शारदें की वंदना के साथ सांस्कृतिक
कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। जिसमे स्कूली बच्चों ने देश-भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व एसडीएम ने अमर जवान स्मारक पर जाकर ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम में पंहुचने पर नगर परिषद के ईओ अजमेर सिंह ठाकुर सहित अन्य ने एसडीएम और उनके साथ अन्य अधिकारीगण का स्वागत किया। इस मौके पर डीएसपी बीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया, हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी,
थाना प्रभारी अशोक चौहान, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान सरदार हरभजन सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिंदर सिंह नाॅटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन
हितेन्द्र कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सैनी, गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक बीएस सैनी, प्रधानाचार्या देविंद्र कौर साहनी, द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक डॉ एसपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग, सरदार ओंकार सिंह, कुलवंत सिंह
चौधरी, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, पूर्व चेयरपर्सन कृष्णा धीमान, सीमा चौधरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश रहल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, हाटी समीति पाँवटा इकाई के अध्यक्ष ओपी चौहान, तिब्बतीयन
सेटलमेंट भूपपूर के सेटलमेंट अधिकारी ग्लेक जम्यांग, जीवन प्रकाश जोशी, पार्षद, मनोनीत पार्षद, नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।