Paonta Sahib: दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की मौ*त, गाड़ी से कुच*लने का आरोप ddnewsportal.com
Paonta Sahib: दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की मौत, गाड़ी से कुचलने का आरोप
पाँवटा साहिब में दो गुटों की आपसी रंजिश के चलते एक युवक की मौत हो गई , जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका पांवटा अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जनकारी के मुताबिक केदारपुर में कलेसर हरियाणा के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते खूनी झड़प हो गई है। इसमें अशरफ अली पुत्र खैरद्दीन निवासी व डाकघर कलेसर हरियाणा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे साथियों द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। अस्पताल में डा. राजीव चौहान ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे यमुनानगर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई है। इस मामले में एक और युवक अमजद भी घायल हो गया है, जिसका पांवटा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि अशरफ हरियाणा से अपनी बाइक पर पांवटा साहिब में मेकेनिक के पास खड़े अपने ट्राले को देखने आ रहा था तो केदारपुर के पास जब वह अपनी बाइक से नीचे उतरकर अपने ट्राले में चढ़ ही रहा था कि पीछे से खुर्शीद पुत्र जिहाद निवासी कलेसर यमुनानगर ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी।

टक्कर से अशरफ नीचे गिर गया, जिसके बाद खुर्शीद द्वारा दो-तीन बार गाड़ी को आगे-पीछे करके अशरफ के ऊपर चढ़ाई, जिससे वह गंभीर रूप से घाय हो गया। पीछे से आ रहे अशरफ के साथी अमजद पुत्र मगलू और इशरार पुत्र आरिफ ने गंभीर रूप से घायल अशरफ को कार में डालकर पांवटा अस्पताल ले गए। रास्ते में बद्रीपुर ट्रैफिक लाइट पर उन्होंने ब्लैक स्कॉर्पियो को खड़ा देखा। इशरार ने गाड़ी के पास जाकर उस पर पत्थर फेंका, जिस पर हमलावरों ने अमजद और इशरार को भी कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले भी ट्रालों को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।