शिलाई: कॉलेज में साईंस, कॉमर्स और MA की कक्षाओं की परमानेंट एफीलिएशन को एक्सपर्ट टीम का निरीक्षण  ddnewsportal.com

शिलाई: कॉलेज में साईंस, कॉमर्स और MA की कक्षाओं की परमानेंट एफीलिएशन को एक्सपर्ट टीम का निरीक्षण  ddnewsportal.com

शिलाई: कॉलेज में साईंस, कॉमर्स और MA की कक्षाओं की परमानेंट एफीलिएशन को एक्सपर्ट टीम का निरीक्षण 

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में आज महाविद्यालय के स्नातक वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय, तथा परास्नातक विषय अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास और राजनीति शास्त्र कोर्स को परमानेंट एफीलिएशन देने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एक्सपर्ट टीम ने निरीक्षण हेतु दौरा किया। इस टीम के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास थे। उनके साथ डॉ सुरेश कुमार, डॉ नरेश कुमार, डॉ हिमांशु परमार, डॉ अंकुश भारद्वाज, डॉ.

योगराज तथा संगड़ाह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मीनू जीवन सहित कुल सात सदस्य टीम में शामिल थे। इन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया और महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन, जरूरी दस्तावेज तथा अन्य सुविधाओं की जांच की। इसके बाद यह टीम अपनी रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को सौंपेगी और विश्वविद्यालय तय मापदंडों के अनुसार महाविद्यालय के उपर्युक्त कोर्स को परमानेंट एफीलिएशन प्रदान करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य फैकल्टी मेंबर्स तथा कार्यालय अधीक्षक उपस्थित रहे।