Paonta Sahib: JST माइन्स के सुमेर चंद बेस्ट ब्लास्टर और सीसीआई के जगदीश बेस्ट माइन मेट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: JST माइन्स के सुमेर चंद बेस्ट ब्लास्टर और सीसीआई के जगदीश बेस्ट माइन मेट, कौशल परीक्षण समारोह में मिला सम्मान...
पाँवटा साहिब के भाटिया पेलेस में जिला सिरमौर के सभी खदान मालिकों, एजेंटों, खनन इंजीनियरों, मशीनी इंजीनियरों, खदान प्रबंधकों और जिले में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कौशल परीक्षण समारोह का आयोजन किया गया। ख़ान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में संजीव नोमुला निदेशक ख़ान सुरक्षा और ई. रामचन्द्रन सी. उपनिदेशक ख़ान सुरक्षा की विशेष मौजूदगी रही। जिनकी प्रेरणा से क्षेत्र में सुरक्षा मानकों और सर्वोत्तम खनन अभ्यास में बहुत मदद मिली।
कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर सिरमौर आर पी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कौशल परीक्षा में विभिन्न ट्रेडों में परीक्षण आयोजित हुआ जिसमे माइन मेट, ब्लास्टर, डम्पर संचालक,बुलडोजर ऑपरेटर, शोवेल ऑपरेटर, कंप्रेसर/ड्रिल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रीशियन, फर्स्ट ऐड आदि शामिल रहे। कर्मचारियों ने उक्त ट्रेडों में पूछे गये सवालों के जवाब दिये, जिसमे हर ट्रेड में पहले तीन स्थानों पर रहने वालों को सम्मानित किया गया। जिसमे
1. माइन मेट में, सीसीआई राजबन के जगदीश पहले स्थान पर, आरपी सिंह, दीपक चावला माइन दूसरे तथा लायक राम गुप्ता एसोसिएट तोसरे स्थान पर रहे।
2. ब्लास्टर में सुमेर चंद शर्मा, मेसर्स जेएसटी पहले स्थान पर, नागेंद्र सीसीआई राजबन दूसरे तथा सुमेर चंद मेसर्स भीमगोड़ा माइन तीसरे स्थान पर रहे।
3. डम्पर संचालक में सुनील कुमार मेसर्स सीसीआई राजबन ने पहला, जयपाल बोहार माइन जेएसटी ने दूसरा तथा सोमचंद बलदुआ जेएसटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
4. बुलडोजर ऑपरेटर में बब्बर खान सीसीआई राजबन पहले, रोनकी राम जय सिंह ठाकुर एंड संस दूसरे तथा चंदन गोस्वामी सीसीआई राजबन तीसरे स्थान पर रहे।
5. शोवेल ऑपरेटर में चरण सिंह बलदुआ जेएसटी ने पहला, प्रकाश चंद धनवासा मामचंद माइन ने दूसरा तथा राजेश कुमार बलदुआ जेएसटी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
6. कंप्रेसर/ड्रिल ऑपरेटर में चंदन गोस्वामी सीसीआई राजबन ने पहला, लायक राम वालिया संगडाह माइन ने दूसरा तथा सुंदर सिंह दीपक चावला माइन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
7. ऑटो इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रीशियन में सीसीआई राजबन के राम सिंह और दीपचंद ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।
8. इसी तरह फर्स्ट ऐड में अनिल कुमार सीसीआई राजबन पहले, शैंकी गुलेरिया वालिया भूतमड़ी माइन दूसरे तथा महेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।