Himachal News: Breakup को फैशन बनाने वाले जरा संभल के...कहीं ऐसा न हो जाए ddnewsportal.com

Himachal News: Breakup को फैशन बनाने वाले जरा संभल के...कहीं ऐसा न हो जाए ddnewsportal.com

Himachal News: Breakup को फैशन बनाने वाले जरा संभल के...कहीं ऐसा न हो जाए

ब्रेकअप आज के दौर में एक आम बात या यूं कहें कि फैशन सा बनता जा रहा है। लेकिन जो युवा सच्चे दिल से किसी को चाहते हैं उनके लिए ब्रेकअप एक बड़ा झटका होता है और उसके बाद वह कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। इसलिए किसी की भावनाओं के साथ खेलने से पहले सौ बार सोंच लेना चाहिए। 
हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे ब्रेकअप से आहत एक युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी चर्चा है। 


राज्य के कुल्लू जिला के आनी में एक वाहन कंपनी के शोरूम में काम करने वाली लड़की के कमरे मेें घुसकर एक युवक ने उससे मारपीट की। लड़की ने जब शोरूम में साथ काम करने वाले युवक को बुलाया तो आरोपी ने उसकी भी लाठी से पिटाई कर डाली। पुलिस के मुताबिक लड़की ने शिकायत में कहा है कि वह कंपनी के शोरूम में बतौर मैनेजर कार्यरत है। वह एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वीरवार को वह अपने किराए के कमरे में सो रही थी तो उस युवक ने दरवाजा खटखटाया। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की की जाली व शीशा तोड़कर कमरे में आ गया और उसने उसे थप्पड़ मारे।


लड़की ने अपने पिता और शोरूम में साथ काम करने वाले अनुज को बुलाया तो वह वहां से चला गया लेकिन युवक दोबारा तीन-चार लोगों के साथ वहां आया और उन्होंने अनुज की लाठी से पिटाई की। एसपी डा. कार्तिकेयन गाेकुलचंद्रन ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।